Sports News : टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, उनके बल्ले ने धमाल मचाया हुआ है। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप-2022 से जो लय पकड़ी है वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टी20 सीरीज में भी जारी है। 20 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हुए दूसरे T20I मैच में सूर्या ने नाबाद 111 रन की शतकीय पारी खेली उनकी इस कमाल के फॉर्म को देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, इन्हीं प्रशंसकों में एक और नाम जुड़ गया है जो विरोधी टीम यानी न्यूजीलैंड के एक स्टार क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) का है, वे सू्र्य कुमार की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए है और उनकी तारीफ की है।
Glenn Phillips ने Suryakumar की तारीफ में कही ये बात
मंगलवार को मैच टाई होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिलिप्स ने सूर्य की तारीफ में कहा कि, ‘गेंदबाज की लाइन-लेंथ का सटीक आकलन करने की सूर्यकुमार की क्षमता ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। आने वाली गेंद के बारे में अनुमान लगाने के साथ उनके पास मैच के लास्ट मोमेंट में अपने शॉट में बदलाव कर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की भी कमाल की क्षमता है। सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच में सात छक्के और 11 चौके जड़े थे। इस अविश्वसनीय पारी उन्होंने कई ऐसे शॉट खेले जो क्रिकेट में अपरंपरागत माने जाते हैं। उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे थर्ड मैन से लेकर फाइन लेग की क्षेत्र में कुछ दमदार शॉट लगाए।
टीम इंडिया के बॅालरस की भी की तारीफ
फिलिप्स ने आगे कहा, ‘पिछले मैच में उन्होंने ऐसी गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर के Six लगाया जिसे खेलने में दूसरे Batsman को परेशानी होती। फिलिप्स ने इस मौके पर India टीम में विकल्पों की प्रशंसा की। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने मंगलवार 4-4 विकेट झटके जिससे न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई। टीम 16 वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर विकेट लगातार गिरे। भारत की बॅालिंग के बारे में बात करते हुए फिलिप्स ने कहा, ‘भारतीयों में इतनी गहराई है, आईपीएल में भी दिखता है। अर्शदीप और सिराज जैसे खिलाड़ियों में इंटरनेशनल लेवल पर आने से पहले मालूम था कि इस स्तर पर कैसा प्रदर्शन करना है।
बता दें कि, सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 51 गेंद में 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्हें तीन मैचों की टी20 सीरीज का बेस्ट प्लेयर (Player of the Series) चुना गया। बारिश रूकने के बाद तीसरा टी20 मैच टाई रहा। सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में बारिश से धुल गया था जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने आसानी से 65 रनों से जीत हासिल की। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ने टी20 टीम की कमान संभाली।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
[…] […]