Hybrid Solar Eclipse 2023 : 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है। इस बार लगने वाला ये सूर्य ग्रहण आम नहीं है, खगोलशास्त्रियों का कहना है कि 100 साल में पहली बार अनोखा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि में विराजमान रहेंगे। मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह है जिन्हें ग्रहों का सेनापति माना जाता है। ऐसे में सूर्य ग्रहण का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है। तो आइए जानते है कि ये सूर्य ग्रहण किस राशि पर क्या प्रभाव डालेगा।
जानें सूर्यग्रहण पर 12 राशियों का हाल
मेष- (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण ठीक-ठाक फलदायी रहने वाला है, क्योंकि यह ग्रहण आपकी ही राशि में लग रहा है। इस वजह से आपको धन हानि होने की संभावना है, इससे आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण सामान्य रहने वाला है। निवेश के मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है। किसी से भी पैसों की लेन-देन करने से बचें।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी रहेगा। यह ग्रहण नौकरीपेशा जातकों के पद और प्रभाव में वृद्धि लेकर आया है और अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे होंगे।
कर्क (Crab)
कर्क राशि वालों पर सूर्य ग्रहण प्रतिकूल प्रभाव दिखा सकता है, इस दौरान आप अपना और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें। अचानक से किसी रिश्तेदार के यहां जाना पड़ सकता है, इसलिए अपने कार्यों को समय पर पूरा कर लें, पैसों की लेन-देन करने से बचें।
सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण ठीक-ठाक रहेगा। ग्रहण की वजह से आपको संतान से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनके कार्यों की वजह से भाग दौड़ भी करनी पड़ सकती है।
कन्या (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मध्यम फलदायी साबित होगा। आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी रहेगी। ग्रहण के प्रभाव से आपके कुछ बने हुए काम बिगड़ सकते हैं और अटके हुए काम में तेजी आ सकती है।
तुला (Libra)
तुला राशि वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव नहीं पडे़गा और इस वजह से नौकरी और घर दोनों में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही कई तरह की परेशानियां भी रहेंगी, लेकिन आप भरोसा रखकर काम करेंगे तो धीरे-धीरे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण सही नहीं रहेगा। इस कारण आपके कार्यक्षेत्र और घर की चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपके बने बनाए काम में देरी हो सकती है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मिश्रित फलदायी साबित होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता-पिता के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे और उनकी मदद से कई काम पूरे भी होंगे, लेकिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसकी वजह से कर्ज भी ले सकते हैं।
मकर (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण काफी लाभदायी रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों और व्यापारियों के लिए धन आने के योग बनेंगे। ग्रहण की वजह से पिछले कुछ दिनों से अटके हुए काम पूरे होंगे और निवेश से भी अच्छा लाभ होगा।
कुम्भ (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण काफी शुभ फलदायी होने वाला है। ग्रहण के शुभ प्रभाव से आपके काम और जीवन में काफी अच्छी प्रगति होगी और सामाजिक कार्यों को भी करेंगे, जिससे समाज में आपका यश बढ़ेगा धन आगमन के साधन बनेंगे।
मीन (Pisces)
मीन राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अचानक से आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो शुभ होगा. ग्रहण की वजह से आपको धन हानि हो सकता है. इसलिए जरूरी खर्चों पर ही ध्यान दें।