Horoscope Today 8 February 2023 : आज 8 फरवरी 2023 (Horoscope Today 8 February 2023)बुधवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों को कार्य व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत, पारिवारिक सुख, आपसी संबंध मधुर, संतानपक्ष से चिंता में कमी, भौतिक सुख-सुविधा प्राप्त।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों को अनावश्यक की चिंता से स्वास्थ्य प्रभावी, नवसम्पर्क का उपयोग करने से वंचित, स्पष्टवादिता घातक, मित्रों से असहयोग, कर्ज को अधिकता, आर्थिक हानि संभव।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ, वाद-विवाद का समापन, मांगलिक आयोजन सम्पन्न, अनुकूल घटनाएँ घटित होने से हर्ष, धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्रसंग, वाहन सुख, हर्ष भी।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को कार्य-व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप सफलता, आत्मीयजनों का व्यवहार आशानुकूल, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, संतानपक्ष का उत्कर्ष, मन प्रसन्न।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियाँ अनुकूल, अधूरे कार्य पूर्णता की ओर, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, व्यक्तित्व को बनाये रखने के लिए अधिक व्यय, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को परिश्रम के बावजूद योजना अधूरी, आपसी संबंधों में ताल-मेल का अभाव, साझेदारी के व्यापार में हानि की आशंका, शुभफलों में न्यूनता, विचारों में उग्रता।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, पराक्रम में वृद्धि, परिजनों के सहयोग से कुछ मसला हल, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, परोपकार की भावना जाग्रत।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों को मनोभिलाषित योजना का कार्यान्वयन, विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला, आवागमन में अनुकूलता, आहार-विहार में नवीनता, स्वदर्शनीय स्थलों की यात्रा।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को कार्य व्यवसाय में उन्नति का सुयोग, नवयोजना साकार, घरेलू समस्याएँ सुलझनें की ओर, पारस्परिक संबंधों में मधुरता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का सुपरिणाम ।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों को समय निराशाजनक, अभिलाषा की पूर्ति में व्यवधान, विशेष परिश्रम के बावजूदआंशिक सफलता, लाभ में कमी, अध्ययन में अरुचि, यात्रा से हानि संभव।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को बुद्धि चातुर्य से कुछेक कार्यों में सफलता, कठिनाइयों का निवारण, आर्थिक लाभ, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, मांगलिक आयोजन सम्पादित, हर्ष भी।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को कार्य व्यवसाय में अनुकूलता, सुपरिचितों से विचार विमर्श, धर्म-अध्यात्म में रुचि, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि, दाम्पत्य जीवन में सुख की अनुभूति।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।