Horoscope Today 27 November 2022 : आज 27 नवंबर 2022 (Horoscope Today November) रविवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों की अभिलाषा की पूर्ति का प्रयास, नवयोजना दृष्टिगत, समस्याओं के समाधान, पूँजी का प्रतिफल, सम्मानपरककृत्य सम्पन्न, भौतिक सुख के साधन सुलभ।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों का दिन अशुभ, स्वास्थ्य में बाधा, धनागम में निराशा, आत्मीयजनों से कष्ट, परीक्षा प्रतियोगिता में असफलता, दाम्पत्य जीवन संतोषजनक, अपव्यय भी ।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का ग्रहयोग बेहतर, नवसम्पर्क का सुयोग, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, आपसी सम्बन्ध से कामयाबी, राजनैतिक कृत्यों में संलग्रता, विवाद समापन।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को बुद्धि चातुर्य से संकल्पसिद्धि, आकस्मिक लाभ, स्वयं का निर्णय हितकर, धर्म के प्रति आस्था, वैवाहिक जीवन संतोषजनक, मनोरंजन में रुझान।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातक आर्थिक प्रगति के लिए प्रयत्नशील होंगे, किसी योजना में सम्मिलित होने का सुअवसर, राजनैतिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, कार्य क्षमता में वृद्धि।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को निराशा की स्थिति, आपसी वैमनस्यता, संकल्प सिद्धि में गतिरोध, नव सम्याएं उत्पन्न, भाग्य में न्यूनता, प्रतिष्ठा पर आघात, असमंजस की स्थिति, हानि भी।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों की योजना साकार होने की ओर,आपसी वैमनस्यता का समापन, मित्रों से सहयोग, धनागम का अवसर, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, यात्रा सुख।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों का कार्य प्रगति पर, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय लाभप्रद, विस्तार की योजना फलीभूत, सुख-सुविधा हेतु प्रयल्शील, मनोरंजन में रुझान।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को शुभ भावनाओं से आत्मिक शांति, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क, रचनात्मक क्रिया-
कलापों में रुचि, व्यक्तित्व का विकास, परोपकार की भावना जाग्रत।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातक समस्याओं से चिंतित, जीवन साथी से असहयोग, घरेलू सुख में दिक्कतें, पूँजी का प्रतिफल न मिलने से अशांति, मित्रों से तनाव, कर्ज से परेशान, वाहन से भय ।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों का ग्रहयोग बेहतर, वाक्पटुता से संकल्पसिद्धि, निराशा का समापन, व्यावसायिक उन्नति, प्रगति का मार्ग प्रशस्त, शुभ समाचार की प्राप्ति, यात्रा संतोषजनक।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियों में सुधार, अध्यात्म में आस्था, सुपरिचितों से विचार विमर्श, आपसी संबंधों में मधुरता, सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि, मानसिक शांति।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें