Horoscope Today 26 December 2022 : आज 26 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 26 December) सोमवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों
इस राशि के जातकों का कार्य प्रगति पर, आपसी सम्बन्धों में मधुरता, राजनीतिक क्रियाकलापों को ओर रुचि, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, विवाद का समापन।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों का दिन बेहतर, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क, नवयोजना के प्रति रुचि जागृत, लाभ का सुअवसर किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धर्म में आस्था
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों को आकांक्षित सिद्धि में बाधा, आत्मविश्वास में कमी का अहसास, विरोधी हानि पहुँचाने की कोशिश में, व्यवहार में जगा सी लापरवाही नुकसानदायक, विवाद भी।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों का समय शुभ, योजनाओं की पूर्ति, उपस्थित बाधा समाप्त, आत्मीयजनों से सुख, धनागम का मार्ग प्रशस्त, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आत्मिक शांति।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों एकाग्रता का अभाव, कार्यसिद्धि में कठिनाइयां, राजकीय पक्ष से उलझनें, धन का अभाव, जीवन साथी के कुछ कष्ट, वाहन से परेशानी, विचारों में उग्रता भी।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों की शुभ भावनाओं का उदय, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, आनन्द की अनुभूति, हर्षोल्लास का वातावरण, बकाए धन की प्राप्ति
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों की प्रगति में व्यवधान, योजना की पूर्ति में अड़चनें, वैवाहिक जीवन असंतोषजनक, सुख के साधन में कमी, प्रतिष्ठा पर आघात, यात्रा से कष्ट।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों के अभीष्ट योजना संतोषजनक, आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, निजी इच्छा की पूर्ति, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों का समय आशा के अनुरूप, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण, व्यापारमें विस्तार की योजना फलीभूत, नवपरिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम उपस्थित|
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों का दिन बेहतर, आत्म संयम से कार्य सिद्धि, नवयोजना दृष्टिगत, श्रेष्ठजनों का सम्पर्क, विवादास्पद मसला सुलझने को, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता भी।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को उलझनों से निराशा, विरोधियों का वर्चस्व, मनोरंजन में अरुचि, आवागमन में प्रतिकूलता, अकारण भ्रमण, जिम्मेदारियों को निभाने में मुश्किलें उपस्थित।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, आकस्मिक लाभ का सुयोग, कर्ज की निवृत्तिलका प्रयास, सामाजिक क्रियाकलापों में रुचि, विवाद का समापन, लाभ भी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें