Tuesday, April 8, 2025
spot_img
spot_img
HomeRashifalAaj Ka Rashifal : जानें कैसा होगा आज का दिन, किस राशि...

Aaj Ka Rashifal : जानें कैसा होगा आज का दिन, किस राशि की चमकेगी किस्मत?

spot_img
spot_img
spot_img

Horoscope Today 25 December 2022 : आज 25 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 25 December) रविवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….

Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल

मेष- (Aries)

इस राशि के जातकों अभीष्ट कार्यों में सफलता, आरोग्य सुख, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, यश-मान-सम्मानपरक कृत्य संपन्न, धनागम में अनुकूलता।

वृषभ (Taurus)

इस राशि के जातकों की स्वास्थ्य प्रतिकूल, व्यापारिक गतिरोध, मानसिक अशांति, व्यय की अधिकता, स्वजनों से अनबन, दूसरों को गलतफहमी के शिकार, यात्रा असफल।

मिथुन (Gemini)

इस राशि के जातकों का ग्रहयोग बेहतर, आत्मसंयम से कार्यो में सफलता, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, वैवाहिक अड्चनें समाप्त, संत समागम, आवागमन में अनुकूलता, प्रसन्‍नता।

कर्क (Crab)

इस राशि के जातकों का दिनशुभ, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, स्वाध्याय की ओर रुझान, योजना के प्रति जागृत, कार्यक्षमता में वृद्धि, विवाद समापन पर, मनोविनोद के सुअवसर |

सिंह (Leo)

इस राशि के जातकों भाग्योननति हेतु नवीन आयाम, स्वास्थ्य में अनुकूल सुधार, विरोधी परास्त, आहार-विहार में नवीनता, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, नवसम्पर्क उपयोगी ।

कन्या (Virgo)

इस राशि के जातकों एकाग्रता का अभाव, कार्यसिद्धि में कठिनाइयां, राजकीय पक्ष से उलझनें, धन का अभाव, जीवन साथी के कुछ कष्ट, वाहन से परेशानी, विचारों में उग्रता भी।

तुला (Libra)

इस राशि के जातकों अभीष्ट सिद्धि का प्रयास सार्थक, आत्मबल में वृद्धि, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास, मन प्रसन्न, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, पूँजी का प्रतिफल, यात्रा सुखद ।

वृश्चिक (Scorpio)

इस रायसि के जातकों का स्वास्थ्य सुधार की ओर, व्यापारिक लाभ का मार्ग प्रशस्त, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, हर्षोल्लास का वातावरण, परोपकार की भावना जागृत ।

धनु (Sagittarius)

इस राशि के जातकों का दिन शुभ, मनोवांछित सफलता का सुअवसर, विवादास्पद मसला सुलझने को, धर्म में आस्था, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का लाभ, संत समागम |

मकर (Capricorn)

इस राशि के जातकों की योजना अधूरी व्यावसायिक निराशा, विरोधी प्रभावी, बढ़ते हुए खर्च से चिन्तित, मित्रों से तनाव, राजकीय पक्ष से उलझनें, सूझबूझ अपेक्षित ।

कुम्भ (Aquarius)

इस राशि के जातकों की परिस्थितियां सुधार पर आत्मबल में वृद्धि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, विकास का मार्ग प्रशस्त।

मीन (Pisces)

इस राशि के जातकों का ग्रहयोग भाग्य के पक्ष में, सुपरिचितों से विचार-विमर्श, कार्य-व्यवसाय में बाधा समाप्त, विवाद के समापन से खुशी, दर्शनीय स्थलों की यात्रा।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल