Horoscope Today 20 December 2022 : आज 20 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 20 December) मंगलवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों को व्यापार में विस्तार, अधूरे या नवकार्य प्रगति की ओर, लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त, पारिवारिक कष्टमें कमी, आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, सुपरिचितों से विचार विमर्श।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों की आशाएं फलीभूत, सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि, वाहन से सुख, मानसिक उलझनों में कमी, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, अध्यात्म के प्रति आस्था।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का समय शुभ, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, पुराने विवाद का समापन पक्ष में, परिवार में हर्ष ।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों की दिनचर्या अव्यवस्थित, शंका-कुशंका से मतभेद, पारिवारिक खर्च में वृद्धि, राजकीय उलबझनें, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, वाहन से भय भी।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों का समय संतोषजनक, मनोकामनापूर्ण, जनकल्याण की भावना जागृत, सुसमाचार मिलने से खुशी, आकस्मिक लाभ, विस्तार हेतु योजना फलीभूत, वाहन से सुख।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को प्रगति का सुअवसर, किसी के माध्यम से नवीन कार्य की रूपरेखा, योजना का शुभारम्भ, ज्ञान-विज्ञान में रुचि, सद्विचारों का उदय, वैवाहिक जीवन संतोषजनक।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को कठिनाइयों का निराकरण, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, बुद्धि-चातुर्य से संकल्प सिद्धि, मंगल कृत्य सम्पादित, धनागम।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियां भाग्य के विपरीत, विवादास्पद मसला हल न होने से अशांति, गलतफहमी के शिकार, इच्छित पद की प्राप्ति में बाधा, वाहन से चोट-चपेट संभव।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को साहसिक प्रयास प्रगति पर, व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता, दाम्पत्य जीवन में अत्यधिक प्रगाढ़ता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों की कठिनाइयों का निवारण, इच्छित पद की प्राप्ति, मनोनुकूल कार्यो में अनुकूलता, मनोविनोद के अवसर सुलभ, अध्यात्म के प्रति आस्था, उल्लास का वातावरण।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयलतशील, धनसम्पत्ति विषयक मसला हल, स्वविवेक का निर्णय हितकर, कर्ज की अदायगी, भोगविलासिता में रुचि, खर्च की अधिकता।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों का भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, कार्यो में असफलता, व्यावसायिक पक्ष में निराशा, आरोग्य सुख में कमी, शत्रु सक्रिय, व्यय की अधिकता, पठन-पाठन में रुचि।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें