Horoscope Today 17 December 2022 : आज 17 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 17 December) शनिवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों को मनोवांछित सफलता, स्वविवेक से कार्यो में उन्ति, सामाजिक गतिविधियों में अभिरुचि, पारिवारिक मतभेद समाप्त, सम्भावित यात्रा का कार्यक्रम।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों को व्यापारिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन की दिशा में प्रयास, कर्ज की निवृत्ति, भौतिक सुख, जीवन साथी से सामंजस्य, विवादास्पद मसला होने की ओर।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का समय निराशाजनक, पारिवारिक उलबनें प्रभावी, स्वजनों से विवाद की आशंका, आपसी सम्बन्धों में कटुता, पुरुषार्थ के प्रति अरुचि, प्रतियोगिता में असफलता।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य में सुधार, समस्या विशेष के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक अड़चनों का समापन, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, यात्रा संतोषजनक।
सिंह (Leo)
शारीरिक सुख, कार्य व्यवसाय में सफलता, जटिल समस्या के समाधान में स्वनिर्णय हितकर, वैवाहिक जीवन सुखद्, महत्वपूर्ण घटना घटित ।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को आर्थिक उन्नति, कठिनाइयों का निराकरण, व्यक्तित्व का विकास, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, बकाए धन की प्राप्ति।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को ग्रहयोग प्रतिकूल, संकल्प-विकल्प से कार्यो में असफलता, जरा-जरा सी बात पर क्रोध, वैवाहिक जीवन में मनमुटाव, घरेलू सुख में दिक््कतें, धन हानि भी ।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों को कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में लाभ का मार्ग प्रशस्त, राजकोय पक्ष से अनुकूलता, विवाद के समापन हेतु सहयोगियों से विचार-विमर्श, हर्ष भी।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, सामाजिक गतिविधियों की ओर रुझान, दूर या समीप की यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त, विरोधी पराभूत।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों को नवयोजना साकार होने की ओर, प्रतियोगिता में सफलता, सुसंदेश की प्राप्ति, स्त्री पक्ष से सुख, जनकल्याण की ओरे प्रवृत्ति, उपहार एवं सम्मान का लाभ ।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष के प्रति चिन्तित, व्यवहार में जरा सी लापरवाही से नुकसान, आत्मीयजनों से वैमनस्यता, शत्रु सक्रिय, पत्नी के स्वास्थ्य में व्यवधान।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को परिस्थितियां अनुकूल, अभिलाषा की पूर्ति, भौतिक सुख सुविधा के निमित्त व्यय, दूसरों के आश्वासन से मानसिक राहत अकल्पित लाभ।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।