Horoscope Today 14 April 2023 : आज 14 अप्रैल 2023 (Horoscope Today 14 April 2023) शुक्रवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
स्वास्थ्य सुधार पर, कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्ति का सुअवसर प्राप्त, आपसी वैमनस्यता का समापन, अध्यवसाय की ओर रुझान, यात्रा संतोषजनक ।
वृषभ (Taurus)
अधूरी या नवयोजना की पूर्ति हेतु प्रियजनों से विचार-विमर्श, समस्या विशेष के संदर्भ में स्वयं का निर्णय हितकर, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम ।
मिथुन (Gemini)
योजना की पूर्ति में अड़चनें, कार्यक्षमता में कमी की अनुभूति, मित्रों-स्वजनों से मनमुटाव, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य, भाग्य में न्यूनता, यात्रा में अस॒विधा।
कर्क (Crab)
ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, धन सम्पत्ति विषयक मसला पक्ष में सुलसने की ओर, पराक्रम से कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, दूरया समीप की यात्रा का कार्यक्रम ।
सिंह (Leo)
बुद्धि-विवेक से कार्य सिद्धि, आर्थिक व्यापारिक प्रगति हेतु, नवप्रयास सार्थक समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त, अध्यवसाय की ओर रुझान, आपसी सम्बन्ध मधुर।
कन्या (Virgo)
नवीन योजना के प्रति रुचि जागृत, बहुप्रतीक्षित कार्य बनने से प्रसन्नता, विवाद का निर्णय पक्ष में, घरेलू समस्याएँ सुलझने की ओर, बैवाहिक जीवन में मधुरता।
तुला (Libra)
प्रगति में अवरोध, बने-बनाये कार्यों में बाधा, अधीनस्थ सहयोगियों से तनाव, परिवार में अशांति, आत्मविश्वास में कमी की अनुभूति, सामाजिक पक्ष से परेशानी ।
वृश्चिक (Scorpio)
प्रतियोगिता में सफलता, कार्य-व्यवसाय के विस्तार व परिवर्तन की योजना फलीभूत, परिवार में मांगलिक कृत्य सम्पन्न, भोग-विलासिता की ओर रुझान।
धनु (Sagittarius)
परिस्थितियां भाग्य के अनुकूल, किसी के माध्यम से बकाये धन की प्राप्ति, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, पारस्परिक सम्बन्धों में प्रगाढ़ता ।
मकर (Capricorn)
विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, पारिवारिक समस्याओं का संतोषजनक समाधान, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल, संतानपक्ष से हर्ष ।
कुम्भ (Aquarius)
भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, पारिवारिक समस्याओं से मन अशांत, आत्मविश्वास में कमी का एहसास, आर्थिक प्रगति में बाधा, दाम्पत्य जीवन में मतभेद ।
मीन (Pisces)
धर्म-अध्यात्म की ओर रुचि जागृत, पुराने विवाद के समापन का मार्ग प्रशस्त, समस्या के विशेष संदर्भ में स्वयं का निर्णय लाभप्रद, राजकीय पक्ष से सहयोग।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube और Google News पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।