Horoscope Today 12 December 2022 : आज 12 दिसंबर 2022 (Horoscope Today 12 December) सोमवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों की ग्रह स्थिति विपरीत, पारिवारिक समस्याओं के चलते निजी प्रतिभा का सदुपयोग करने से वंचित, वाद-विवाद से तनाव, व्यर्थ भ्रमण से अपव्यय।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों के कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति का सुअवसर प्राप्त, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सफल, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, धन संचय।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों को नवकार्यों की ओर रुझान, निराशा का समापन, व्यक्तित्व का विकास, मनोरंजन में रुचि, दूर या समीप के यात्रा का कार्यक्रम।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को अभीष्ट कार्यो में संतोषजनक सफलता, धर्म-अध्यात्म में आस्था, घरेलू समस्या का निवारण संभव, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, आपसी सौहार्द।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों की ग्रहस्थिति प्रतिकूल, कार्यों के प्रति उदासीनता, गुप्त चिंताओं से स्वास्थ्य पर कुप्रभाव, आर्थिक लेन-देन में जोखिम, बात-बात पर क्रोध की आशंका।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों को कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति का सुअवसर प्राप्त, कठिनाइयों की निवृत्ति के प्रयास सार्थक, धार्मिक क्रिया-कलापों कौ ओर अभिरुचि जागृत।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को नए-पुराने मित्रों से योजना की शुरुआत के लिए विचार विमर्श, विनियोजित धन का प्रतिफल, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम उपस्थित।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों का स्वविवेक से लिया गया निर्णय व किया गया कार्य लाभप्रद, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, परिवार में धार्मिक कृत्य सम्पन्न, मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि ।
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को व्यापार में निराशा, दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर आपसी तनाव, लाभ में कमी, एकाग्रता का अभाव, सामाजिक पक्ष से कष्ट, यात्रा में परेशानी।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों द्वारा प्रगति के लिए किये जा रहे प्रयास सफलता की ओर, अभीष्ट कार्य में संतोषजनक सफलता, मेल-मिलाप की ओर रुझान।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों को कार्य-व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत संव, पुराने विवाद के समापन होने से खुशी, मनोरथ की सिद्धि, मनोविनोद के अवसर सुलभ ।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों की ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, पराक्रम से कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, रचनात्मक क्रिया-कलापों की ओर अभिरुचि, परोपकार की ओर प्रवृत्ति।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें