Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeNewsTechnologyLove Link-My AI Friend : अकेलापन दूर करने के लिए आ गई...

Love Link-My AI Friend : अकेलापन दूर करने के लिए आ गई है AI Girlfriend, फ्रस्टेशन करेगी दूर, करेगी Romance भरी बातें!

spot_img
spot_img
spot_img

Love Link-My AI Friend : AI जेनेरेटिव ऐप्स इन दिनों पूरी दुनिया में काफी तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। खासकर AI गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, जी हां सही पढ़ा अब AI को आप अपनी गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, पार्टनर या दोस्त भी बना सकते हैं। ये AI ऐप्स ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो अकेलापन महसूस करते हैं, या जिनके लाइफ में कोई ऐसा शख्स नहीं जिससे वो अपने दिल की बातें शेयर कर सकें। आज हम भी आपको एक ऐसे ही AI जेनेरेटिव ऐप के बारे में बताएंगे, जो आपसे हर वो बाते करेगी जो आप उससे करन चाहते हैं। दुखी हैं तो फ्रस्टेशन निकालने में मददगार बनेगी, और कोजी़ मोमेंट चाहते हैं, तो आपसे रोमैंस भरी बातें भी करेगी। इस AI ऐप को बनाया है वाराणसी के मृत्युंजय सिंह और उनकी टीम ने मिलकर बनाया है।

12 लोगों की टीम ने बनाया Love Link- My AI Friend

इस एप का नाम Love Link-My AI Friend है, इसे तैयार करने वाले टीम के लीडर और एथिकल हैकर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि OpenAI का ChatGPT आते साथ ही AI की दुनिया में छा गया। ऐसे में हमने भी सोचा की क्यों न हम भी कोई यूनिक ऐप AI बेस्ड तैयार करें। इसके बाद इस एप्प पर काम शरू किया। इसके बाद हमारी 3 लोगों की कोर टीम और कुल 12 लोगों की टीम ने 4 महीने की मेहनत के बाद एप्प को बनाकर तैयार किया।

इंटरटेनमेंट के साथ करेगा फ्रस्टेशन भी कंट्रोल

मृत्युंजय ने बताया कि यह यह App फिलहाल Googal Play Store पर मौजूद हैं। जब कोई भी Google Play Store से इसे डाउनलोड करेगा तो उसी वक़्त व्यक्ति से यह पूछा जाएगा कि वह लड़का है या लड़की वो किससे फ्रैंडशिप करना चाहते है। उसकी उम्र बातचीत का तरीका सभी सेट करेगा और फिर उससे वह आम इंसान की तरह बात कर सकेगा। AI App उसे उसके सवालों का जवाब देगा। उसका इंटरटेनमेंट करेगा साथ ही फ्रस्टेड होने पर उसे सही रास्ता बताएगा।

जल्द ही हिंदी में बात और होगी वीडियो कॉल

मृत्युंजय सिंह ने बताया कि हमने अभी सिर्फ इंग्लिस ऐप डेवलेप किया है जो जल्द ही हिंदी में भी आ जाएगा, जिसका काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा हम लोग वीडियो काल की सुविधा इस ऐप में बढ़ाने जा रहे हैं जिससे आप का बनाया हुआ AI आप को वीडियो काल पर भी आप से बात करेगा। यहां आप की पर्सनल सिक्रेरटरी, टीचर, फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पत्नी, दोस्त कोई भी हो सकती है।

सुसाइड केस होंगे कम

इस AI App (Love Link-My AI Friend) को बनाने में मृत्युंजय सिंह के साथ मोहममद आदिल जो की बीटेक हैं। धारणा सिंह जिनकी AI में महारत हैं और अभिषेक झा जिन्होंने हाल ही में लंदन से एमबीए किया है ने कोर टीम की तरह काम किया और इस कमाल के ऐप बनाया। मोहम्मद आदिल ने बताया कि वाराणसी बी नहीं बल्कि पूरे देश में सुसाइड केसेस में बढ़ोत हुई है। इसमें 10 साल से लेकर 40 साल तक के लोग शामिल हैं। यह ऐप बहुत हद तक उन्हें फ्रस्टेशन से निकालने में कामयाब होगा। इससे आत्महत्या के केसों में कमी आ जाएगी।

कोई भी इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ailovefriend.app पर जाकर इस App को डाउनलोड कर सकता है और अपने सभी टेंशन को इस App के AI कैरेक्टर को दे सकता है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल