Wife left husband in hazipur : बिहार के हाजीपुर जिले से एक बेहद ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को केवल इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि वह उसे Mobile चलाने से रोकता था। पत्नी को यह बात नागवार गुजरी कि उसका पति मोबाइल चलाने के लिए रोक टोक करता था, उसने अपने मायके वालों को बुला लिया और वो शादी के महज 15 दिन बाद अपने मायके वापस चली गई।
हर टाइम फोन पर लगी रहती थी पत्नी
यह मामला हाजीपुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है। लालगंज निवासी इलियास का कुछ दिनों पहले हाजीपुर के अंजानपीर की रहने वाली सबा खातून से निकाह हुआ था। सबा खातून निकाह करके अपनी ससुराल आई तो वह हर समय Mobile फोन में लगी रहती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई नवेली दुल्हन को बड़े-बुजुर्गों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। नई नवेली दुल्हन ने मोबाइल चलाना छोड़ने से अच्छा अपने पति को छोड़ना सही समझा।
सबा के दिनभर फोन चलाने की आदत से ससुराल वाले हो गए थे तंग
वहीं, उसके पति का कहना था कि शादी के बाद वह पूरे दिन मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लफॉर्म पर पूरे दिन लगी रहती थी, जिससे उसके घर वाले परेशान हो गए थे। दूल्हे इलियास की मानें तो सबा खातून की इस हरकत से सभी लोग तंग आ गए थे। इसके बाद मोबाइल चलाने लेकर अपनी पत्नी शबा को रोकता था तो उसे यह बात पसंद नहीं आती थी।
मायके वाले को फोन कर बुलाया
इलियास ने बताया कि एक दिन तो हद ही हो गई। शबा को फोन चलाने से रोका तो वह भड़क गई और अपने मायके वालों को बुला लिया। मायके वालों ने अपनी बेटी को समझाने के बजाए उसे सिर पर चढ़ा लिया। दुल्हन शबा के भाई ने मोहम्मद सोहेल पिस्टल लेकर लड़के पक्ष के लोगों से मारपीट करने लगा।
शादी के 15 दिन बाद ससुराल छोड़ा
इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबा के भाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दुल्हन सबा अपना ससुराल छोड़ कर मायके वापस चली गई। इस मामले में सबा की मां का आरोप है कि बेटी की शादी की मेंहदी भी नहीं सूखी थी। निकाह के अगले दिन से ही सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts