Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeNationalBody Shaming Law : किसी को 'झिंगुर' या 'लप्पू सा' कहना पड़ेगा...

Body Shaming Law : किसी को ‘झिंगुर’ या ‘लप्पू सा’ कहना पड़ेगा भारी! हो सकती है इतने साल की सजा, जानें बॉडी शेमिंग पर क्या है कानून?

spot_img
spot_img
spot_img

Body Shaming Law In India : पिछले कई हफ्तों से सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haider-Sachin) की लव स्टोरी चर्चा में है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक हर जगह सीमा-सचिन के वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमें वो सचिन के लिए अपने प्यार और खुद पर लगे जासूसी के आरोपों का बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते दिखाई दे रही थी। वहीं सीमा के अलावा ग्रेटर नोएडा की एक भाभी भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जो कि सचिन की पड़ोसी है। उन्होंने सीमा-सचिन के रिश्ते को लेकर ऐसा बयान दिया जो वायरल हो गया, लेकिन अब वो अपने बयान के चलते कानूनी पचड़े में फंस गई है। सीमा हैदर ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है, ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि किसी की बॉडी शेमिंग (Body Shaming Law) करने से आप कितनी पेरशानी में पड़ सकते हैं।

Body Shaming Law : जानें क्या बोली थी पड़ोस की भाभी

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार में पड़ी सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ सबकुछ छोड़ कर भारत आई है। सचिन के पड़ोस में रहने वाली एक भाभी, जिनका नाम मिथिलेश भाटी (Mithilesh Bhati) है। उन्होंने सचिन-सीमा के प्यार को ढोंग बताते हुए सचिन को लप्पू-झींगुर कहा था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और बहुत सारे मीम भी इसपर बने। मिथिलेश यही नहीं रुकी वो अक्सर मीडिया के सामने सचिन-सीमा को लेकर कोई न कोई बयान देती रहती है। वो हर बार सचिन की शक्ल और उसके दुबलेपन का मजाक उड़ाती है।

ये सब कुछ होने के बाद सीमा हैदर और सचिन की तरफ से मिथिलेश के घर एक लीगल नोटिस भेजी गई है, जिसमें बॉडी शेमिंग की बात कही गई है। यानी अब सचिन को ‘लप्पू सा’ और झिंगुर जैसी शक्ल का बताने वाली भाभी कानूनी पचड़े में फंस सकती है। आइए जानते है कि बॅाडी शेमिंग (Body Shaming Law) क्या है।

यह भी पढ़ें- Seema Haider : झींगुर जैसे लड़के से चार बच्चों की मां को प्यार कैसे हो गया…सचिन की पड़ोसन का वीडियो वायरल

क्या है बॉडी शेमिंग को लेकर कानून?

बॉडी शेमिंग को लेकर तो भारत में कोई ऐसा कानून नहीं है, लेकिन इसे मानहानि के तहत लाया जाता है, यानी अगर आप किसी की बॉडी शेमिंग करते हैं तो वो आपके खिलाफ मानहानि का केस कर सकता है। इसमें आईपीसी की धारा 399 (IPC Section) के तहत आपको दो साल तक की सजा भी हो सकती है।

कानून की नजर में बॉडी शेमिंग गलत है

भले ही हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन किसी के शरीर या बनावट को लेकर आप भद्दी टिप्पणी या गलत बात नहीं कर सकते हैं। कई लोग किसी के मोटापे या फिर सिर पर बाल नहीं होने का भी मजाक उड़ाते हैं, कुछ लोग इस बॉडी शेमिंग (Body Shaming Law) से तंग आकर सुसाइड तक कर लेते हैं। यही कारण है कि कानून की नजर में बॉडी शेमिंग कोई मजाक नहीं है, ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज किया जा सकता है।

महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर कानून

बता दें कि महिलाओं को लेकर इससे जुड़े और भी सख्त कानून हैं। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर किसी महिला पर छींटाकसी करता है या फिर उसके फिगर या सूरत को लेकर व्यक्तिगत कमेंट करता है तो ये केवल मानहानि का ही नहीं बल्कि तो ये महिला के अपमान का भी मामला बनता है। जो भी ऐसा करता है उसको जेल की सजा भी दी जा सकती है। आईपीसी की धारा 294 और 509 में इसको लेकर सख्त सजा का प्रावधान है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल