Lok Sabha Election 2024 : देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान (Lok Sabha Elections 2024) जारी है. सुबह 7 बजे से ही वोटर्स वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. सभी 57 सीटों पर अब तक सुबह 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आ गया है. 11 बजे तक 26.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश में 31.92 फीसदी मतदान अब तक दर्ज हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर झारखंड में 29.55 फीसदी वोट दर्ज किए गए है. तीसरे स्थान की बात करें तो पश्चिम बंगाल में 28.10 वोट दर्ज किए गए.
#LokSabhaElections2024 | 26.3% voter turnout recorded till 11 am, in the 7th phase of elections.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Bihar 24.25%
Chandigarh 25.03%
Himachal Pradesh 31.92%
Jharkhand 29.55%
Odisha 22.64%
Punjab 23.91%
Uttar Pradesh 28.02%
West Bengal 28.10% pic.twitter.com/ywJcIwCJ11
57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान
सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.9% वोटिंग हुई, पश्चिम बंगाल में 12.6 प्रतिशत मतदान हुआ, पंजाब में सुबह 9 बजे तक 9.6% वोटिंग हुई,ओडिशा में 7.7% मतदान हुआ है. झारखंड में 12.2 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 14.4 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 11.6%, बिहार में 10.6 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 ,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.