J.D Birla Institute : कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध जे.डी. बिड़ला संस्थान (J.D Birla Institute) ने विद्या वेद फाउंडेशन और एसेसन फाउंडेशन, ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से “असीमित क्षमता- लैंगिक समानता की ओर एक कदम” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता को बढ़ावा देना रहा।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेषज्ञों ने छात्रों को आत्मरक्षा, महिला स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और ताकत, नेतृत्व विकास और लक्ष्य निर्धारण, पोषण और कल्याण के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 420 छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। युवा वयस्कों को अपने प्रति हिंसा और अवांछित शत्रुता से बचाने के लिए आवश्यक क्षमताएं सिखाने और आवश्यक मानसिकता विकसित करने पर जोर दिया गया था।
इस अवसर पर डॉ. अजिता नायडू सुगननम, ऑस्ट्रेलिया की रॉयल ऑस्ट्रेलिया फोर्सेज, डेंटिस्ट डेविड फ्लड ने इस अलसर पर कहा कि स्टूडेंटस इवेंट्स के आयोजन के मामले में कोई अन्य कॉलेज जेडीबीआई की तुलना नहीं कर सकता है। इसकी खूबसूरती और फैकल्टी किसी से पीछे नहीं है। यहां के छात्र काफी खुले विचारों के है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts