UP News : यूपी के उन्नाव जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक महिला को सांप ने डंस लिया, लेकिन उसका पति उसे अस्पताल ले जाने के बजाए सांप को लेकर चला गया। सांप को देखकर अस्पताल के अधिकारी हैरान रह गए।
पत्नी कर रही थी घर की सफाई, सांप ने डंसा
दरअसल, उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उम्मर अटवा गांव के रहने वाले नरेंद्र की पत्नी कुसमा घर में सफाई कर रही थी। तभी जहरीले सांप’अजगर’ के बच्चे ने डंस लिया। जिसके बाद महिला चीखी और बेहोश होकर गिर गई। फिर परिजन आनन फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
सांप को बोरी में भरकर पति पहुंचा हॅास्पिटल
वहीं महिला के पति को जैसे ही इस बात का पता चला वो घर पहुंचा और सांप को एक बोरी में भरकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर चला गया। जहां बोरी में सांपदेख डॉक्टर और तीमारदारों में हड़कंप मच गया।
डाक्टरों ने पूछा सांप लाने की वजह
जब डॉक्टरों ने महिला के पति से सांप को साथ में लाने का कारण पूछा तो इसपर उसने कहा कि वह चाहता है कि उसकी पत्नी को सांप के काटने के आधार पर इलाज मिले। उसका जवाब सुन सभी हैरान हो गए।
महिला खतरे से बाहर
वहीं जिला पुरुष अस्पताल में तैनात EMO डॉ. तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को सर्प ने डंसा था। महिला का पति सांप को साथ लेकर आया था। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है और सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है।