Shyam Rangeela Nomination Canceled : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से निर्दलीय प्रत्याशी कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) का नामंकन निरस्त हो गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज किया गया है. वहीं नॅामिनेशन कैसिंल होने के बाद श्याम रंगीला ने भावुक होते हुए कहा कि शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला. साथ ही उन्होंने वाराणसी जिला प्रशासन पर नामांकन प्रक्रिया में भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं
श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) ने कहा, हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है। हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। श्याम रंगीला ने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं।
देखें वीडियो
अब श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं. श्याम रंगीला ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
14 मई को किया नामांकन
बीते मंगलवार को नामांकन के आखिर दिन वाराणसी लोकसभा सीट से श्याम रंगीला ने नामांकन दिखिल किया था. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अपने X अकाउंट पर उन्होंने लिखा है – ‘आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताकत मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया। सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज पर है। अभी बस दो तीन दिन का और इंतजार। चिह्न आ जाए, लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके सहयोग से। हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है। वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे।
आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया 🙏🏽
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024
सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है,
अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके… pic.twitter.com/A1nqueq11H
बता दें कि श्याम रंगीला पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर दावा कर रहे थे कि उन्हें वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उम्मीदवारी के लिए पर्चा भरने से रोका जा रहा है। 14 मई को नामांकन करने का अंतिम दिन था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts