Sawan 2023 : 4 जुलाई से सावन का (Sawan 2023) पावन महीना शुरु होने जा रहा है। सावन के आठों सोमवार पर वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath) के श्रृंगार और धार्मिक अनुष्ठानों का प्लान जारी कर दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में दर्शन और आरती बुकिंग की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए जानते है पूरी डिटेल…
Sawan 2023 : सावन के प्रत्येक सोमवार इन स्वरुपों में होगा बाबा का श्रृंगार
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से बताया गया है कि 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार (Sawan 2023) पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा। दूसरे सोमवार पर 17 जुलाई को गौरी-शंकर श्रृंगार, तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार, चौथे पर भागीरथी श्रृंगार और मासिक पूर्णिमा श्रृंगार, 5वें सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, 6ठें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार, 7वें सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार और अंतिम 8वें सोमवार (28 अगस्त) को रूद्राक्ष श्रृंगार और 31 अगस्त को वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा।
जानिए मंदिर में दर्शन और आरती बुकिंग की रेट लिस्ट
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने धार्मिक अनुष्ठानों का रेट भी शनिवार को जारी कर दिए है। ट्रस्ट द्वारा मंदिर में दर्शन और आरती बुकिंग के रेट बढ़ा दिए गए हैं। मंदिर के सीइओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया सावन के महीने में प्रति श्रद्धालु सुगम दर्शन का रेट 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं, सोमवार को यह 750 रुपए होगा। 300 रुपए के मुकाबले यह 150% ज्यादा रेट है। मंगला आरती का रेट सावन के आम दिनों में 1000 रुपए और सोमवार को 2 हजार रुपए होगा। अभी 500 रुपए देने होते हैं।
मध्याहन आरती भोग, सप्तर्षि, रात्रि श्रृंगार आरती का रेट 500 रुपए होंगे। सावन के इतर इनका रेट 300 रुपए था। वहीं, रूद्राभिषेक के लिए एक शास्त्री से 700 रुपए, 5 शास्त्रियों से 2100 रुपए, जबकि सोमवार को 3000 रुपए लगेंगे। श्रावण सन्यासी भोग सावन के आम दिनों में 4500 रुपए, सोमवार को 7500 रुपए और श्रावण श्रृंगार के लिए 20 हजार रुपए देने होंगे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts