बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्र सत्र 2020-24 और 2021-25 के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की पहली दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। आज कुल दोनों वर्षो को मिलाकर 463 छात्रों ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में तीसरे वर्ष के पांचवे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा का आयोजन हुआ।
दूसरी पाली में दूसरे वर्ष के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा का आयोजन हुआ। तीसरे व पांचवे सेमेस्टर में सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने परीक्षा दी। आज परीक्षा कार्य के लिए नालंदा अभियंत्रण महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति दी गई थी। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के सहायक प्राध्यापकों इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा भेजा गया। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया व शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए पुलिस बल की समुचित वव्यस्था थी।
प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने प्रशासन के प्रति आभार जताया कि उन्होंने पिछले परीक्षा की तरह इस बार भी आज के परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन में अपना सहयोग दिया और उन्होंने परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार व सुफयान के साथ बच्चों के एग्जाम का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।
परीक्षा नियंत्रक अमित कुमार ने बताया की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों के निगरानी में हुई जिसको बिहार अभियंत्रण विश्विद्यालय पटना से रियल टाइम मॉनिटरिंग किया जा रहा था।
बता दें कि, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की तीसरी व पांचवी सेमेस्टर का एग्जाम 27,1,3,5,7,10,12 जून व 14 जुलाई को कई विषयों की परीक्षा संस्थान में ही आयोजित की जाएगी।