Bihar : बिहार दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा का भ्रमण किया। इस अवसर पर कॅालेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि विज्ञान व प्राविधिकी विभाग के निर्देश पर सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज ऑडिटोरियम, वर्कशॉप, सिविल, मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नवनिर्मित प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर कॅालेज प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अच्छा करने को प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं प्रोफेसर शुभेन्दु अमित ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम शामिल होने पर बालमन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है वह नई चीजें देखते हैं और उसके प्रति आकर्षित होते हैं। यही बच्चे कुछ सीख कर जाएंगे और पढ़ाई में अच्छा करेंगे ताकि इस कॉलेज में दाखिला ले सके।
इस मौके पर प्रोफेसर अंजलि सिन्हा, मुकेश कुमार, डॉ राजेश बैठा, सिकंदर प्रसाद, शशी रंजन, मारिया आजमी, रंजन कुमार व शाएब सुफियान उपस्थित रहे।