Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
HomeNationalRahul Gandhi के बयान पर रवि शंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- 'कब...

Rahul Gandhi के बयान पर रवि शंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- ‘कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे’

spot_img
spot_img
spot_img

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान को लेकर बवाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच वार-पलटवार जारी है। इस मुद्दे पर तीन दिन से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है। वहीं वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को पीसी कर राहुल गांधी के बयान का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब तक देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे। विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है।

“माँफी के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे”

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हम राहुल गांधी से माफी के लिए पूरे देश में अभियान चलाएंगे। निराधार बातें करना उनकी आदत हैं। न ही उन्होंने आज एक बार भी कहा कि वह अमेरिका और यूरोप के हस्तक्षेप की अपनी टिप्पणी का खंडन कर रहे हैं. राहुल गांधी को भारत की विदेश नीति के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी आप बोलते हैं. राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है।

“आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है। बीजेपी का स्टैंड है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अगर कांग्रेस को वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता के कारण है। ये उनकी पार्टी के नेताओं को भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है। बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है. चीन से आपका क्या याराना है।

राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर बोला हमला

बता दें कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर तीखा हमला बोला था। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तमाशा खड़ा कर रही है। मैं एक सांसद हूं, इसलिए पहले संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं. मीडिया से बाद में बातचीत होगी।

“लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाएगा”

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की और उनसे सदन में अपनी बात रखने की अनुमति देने का आग्रह किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को लोकसभा में उन्हें अपनी बात रखने दी जाएगी, हालांकि कांग्रेस सांसद ने ये अंदेशा भी जताया कि शायद लोकसभा में उन्हें बोलने नहीं दिया जाए।

पीएम का अडानी से क्या रिश्ता?”

उन्होंने कहा कि सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं. आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया और मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे. सरकार और प्रधानमंत्री अडानी जी के मुद्दे से डरे हुए हैं। मुख्य मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी जी और अडानी जी के बीच का क्या रिश्ता है? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उनके सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारत के लोकतंत्र के ढांचे पर बर्बर हमला हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताया था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं. राहुल ने ये आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल