Engineering College Nawada : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय स्टार्टअप में ई-सेल ने फाउंडर्स कम्युनिटी के साथ मिलकर फाउंडर्स फ्यूजन कार्यक्रम 4.0 का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डाँ विनय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम में आये हुये युवा उद्यमियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।प्राचार्य (Engineering College Nawada) ने बताया की बिहार एवम नवादा में इंजीनियरिंग कॉलेज इनक्यूबेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है।
इन कार्यक्रम का आयोजन जिले में स्टार्टअप कल्चर, इनोवेशन एवम उधमियता का बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के प्रो डाँ ऋषि कान्त, पीएचडी(उधमिता), आईआईटी दिल्ली ने छात्रो से कहा कि अत्यधिक धैर्य, ईमानदारी, एवं दृढ़ प्रतिज्ञ रहते हुये अपने मूल विचार को स्टॉर्ट अप विचार में आसानी से परिवर्तित कर सफल उद्यमी बना जा सकता हैं।
संस्थान के ई. सेल सह इनक्युबेसन सेन्टर प्रोफेसर इनचार्ज प्रो शुभेन्दु अमित ने बताया ने युवा उद्यमियों के साथ विद्याथियों के लगातार सम्पर्क कराने वाले कार्यक्रमों पर जोर दिया और बताया संस्थान मे स्टार्ट अप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये जरूरी कदम बहुत तेजी से उठाये जा रहे हैं। संस्थान (Engineering College Nawada) में उपलब्ध टिंकरिंग लैब एवं इनक्युबेशन सेन्टर को स्टार्ट अप के लिये उपयोगी बताते हुये विद्यार्थियों भी प्रोत्साहित किया।
इस इवेंट में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सफल उद्यमी, विशेषज्ञ और उद्योग जगत के लोग शामिल हुए। इन विशेष अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए पैनल चर्चा किया और आगामी उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में युवा उद्यमी हरिशंकर कुमार, डॉ अनामिका, अमर सिंह, दयानंद मेहता, आशुतोष कुमार, सोनी प्रसाद, रौशन कुमार, सागर श्रीवास्तव, जितेश श्रीवास्तव, विकास पंजियार, संजीत गुप्ता, उद्योग विभाग के सदस्य मनोकामना संस्थान के प्राध्यापक एवं कर्मी तथा संतोष ई. सेल के विद्यार्थी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts