PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल मैदान में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया है और इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा’, ये बहुत बड़ा सपना है, बहुत बड़ा संकल्प है और अपने ही प्रयासों से हमें इस संकल्प को सिद्ध करना है।
ये विकसित भारत यात्रा मेरी भी कसोटी है- PM Modi
पीएम ने कहा ये विकसित भारत संकल्प यात्रा गई, वहां सराकरी अफसरों पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा है। ये विकसित भारत यात्रा मेरी भी कसोटी है कि मैं जो काम कर रहा जैसा मैने चाहा था वो हुआ कि नहीं जिसके लिए योजना है उसको लाभ मिला या नहीं।
अब तक करीब 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल चुका है
उन्होंने कहा कि, ये सरकार जो योजना बनाती है जिसके लिए बनाती है, सही समय पर वो योजना उस तक पहुंचे। अगर पीएम आवास योजना है तो जिसकी झुग्गी झोपड़ी है उसका घर बनाना चहिए। अब तक करीब 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल चुका है।
हमने तय किया है कि देश भर हम जाए- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, हमने तय किया है कि देश भर हम जाए जो सरकार की योजना है उनसे सुने कि उन्हें क्या-क्या मिला कैसे मिला कोई कठिनाई तो नहीं हुई, रिश्वत तो नहीं लिया गया, जितना मिलना कम तो नहीं मिला।
2047 में ‘विकसित भारत’ बन जाएगा
पीएम ने कहा, अगर हम इस समय, 140 करोड़ देशवासी, इस मिजाज से भर जाएं कि अब हमें देश को आगे ले जाना है, हर किसी की जिंदगी बदलनी है, हर किसी के शक्ति का सम्मान होना चाहिए…अगर हमने आज ये बीज बो लिया तो 2047 में ‘विकसित भारत’ बन जाएगा।
आयुष्मान कार्ड के योजना का लोग उठा रहे लाभ
पीएम ने कहा, अभी मैं कुछ साथियों से मिला जिन्होंने आयुष्मान कार्ड के योजना का फायदा उठा के इलाज करा रहे और उन्होंने कहा जब से आयुष्मान कार्ड योजना आई है बहुत से लोगों ने ऑपरेशन कराया है।
जब बैंक सामने से पैसा देता है, तब लोगों का विश्वास बढ़ जाता है- PM
उन्होंने आगे कहा, जब बैंक सामने से पैसा देता है, तब लोगों का विश्वास बढ़ जाता है कि ये बैंक मेरा है। मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि ये रेलवे मेरा है, अस्पताल मेरा है, ये ऑफिस अब मेरा है, ये देश मेरा है। ये भाव जब जगता है, तब देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी जग जाती है।
पीएम ने आगे कहा, जब भारत विकसित हो जाएगा, तब हम हर मुसीबत से मुक्त हो जाएंगे। मुसीबतों से मुक्ति का ये मार्ग है विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts