Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeNationalखुशी की बात है 'One World TB Summit' काशी में हो रही,...

खुशी की बात है ‘One World TB Summit’ काशी में हो रही, भारत 2025 तक TB मुक्त होने के लक्ष्य पर काम रहा- PM Modi

spot_img
spot_img
spot_img

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का शुभारंभ किया। पीएम ने हर-हर महादेव से अपना संबोधन शुरु किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बहुत खुशी के बात है कि ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ काशी में हो रही है। सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं। काशी नगरी शाश्वत धरा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। उन्होने कहा कि TB खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को काशी देगा नई ऊर्जा

पीेएम ने कहा कि काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है, तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है, TB जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।

भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया

पीएम ने कहा, बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान।

भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ में झलकता है

उन्होंने आगे कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी- ‘Whole world is one family’ की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को integrated vision दे रहा है, integrated solutions दे रहा है। पीएम ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।

TB की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई

पीएम ने कहा, कोई भी TB मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। TB के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए, हमने उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। TB की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है।

टीबी हारेगा देश जीतेगा

आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। TB हारेगा, देश जीतेगा! 13.10 लाख मरीज प्रधानमंत्री टीबी (TB) मुक्त भारत अभियान के तहत लाभार्थी। 71 हजार से अधिक निक्षय मित्र 10 लाख से अधिक टीबी रोगियों की कर रहे सहायता।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल