PM Modi in Australia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। आज पीएम मोदी (PM Modi in Australia) कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारे गूंज उठा। वहीं पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने आप सभी को एक वचन दिया था; और वो वादा था कि आपको भारत के प्रधानमंत्री के लिए फिर से 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा! और देखो..मैं यहाँ हूँ और प्रधानमंत्री अल्बानीस भी मेरे साथ हैं।
PM Modi in Australia : खुश हूं प्रवासी भारतीय अपनी पहचान बना रहे
पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं, अपनी पहचान बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज का जताया आभार
उन्होंने आगे कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटिल इंडिया’ के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मजबूत रिश्तों की नींव प्रवासी
पीएम ने कहा कि एक समय था जब 3सी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को परिभाषित करते थे, ये तीन थे कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। उसके बाद, यह 3डी था.. लोकतंत्र, डायस्पोरा और दोस्ती! जब यह 3E बना, तो यह ऊर्जा, अर्थव्यवस्था और शिक्षा के बारे में था। लेकिन सच्चाई यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों की वास्तविक गहराई इन सी, डी, ई से परे है…इस रिश्ते की सबसे मजबूत और सबसे बड़ी नींव वास्तव में आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है; और इसके पीछे असली कारण भारतीय प्रवासी हैं।
हिंद महासागर हमें जोड़ता है
उन्होंने आगे कहा कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितनी भी भौगोलिक दूरियां क्यों न हों, हिंद महासागर हमें जोड़ता है! दोनों देशों की जीवन शैली अलग-अलग क्यों न हो, लेकिन योग हमें जोड़ता है! क्रिकेट से तो न जाने हम कबसे जुड़े हुए हैं, लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं।
9 सालों में भारत ने काफी तरक्की की है
पीएम ने कहा, पिछले 9 सालों में भारत ने काफी तरक्की की है। हमने गरीब लोगों के लिए करीब 50 करोड़ बैंक खाते खोले हैं। इतना ही नहीं, दरअसल भारत में पब्लिक डिलीवरी का पूरा इको-सिस्टम ही बदल गया है।
भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकॉर्ड निर्यात किया
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का ब्राइट स्पॉट मानता है। विश्व बैंक के अनुसार, यदि कोई देश है जो वैश्विक विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहा है, तो वह भारत है। भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकॉर्ड निर्यात किया है।
Prime Minister Narendra Modi’s popularity is at par with top actors or sportspersons around the world.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 23, 2023
Indians excited for his address in Sydney.
pic.twitter.com/FuxFhIBqKu
भारत Mother of Democracy है
उन्होंने आगे कहा कि, भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है। भारत, Mother of Democracy है। हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, fundamentals पर हमेशा टिके रहे हैं।
भारत विश्व को भी एक परिवार मानता हैं
पीएम ने कहा कि, हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं। जब भारत अपनी G-20 Presidency की थीम तय करता है, तो कहता है- One Earth, One Family, One Future…जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, solar energy के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- One Sun, One World, One Grid. जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- One Earth, One Health.
भारत ने राष्ट्रों को जोड़ने के लिए ‘बाइंडिंग फोर्स’ के रूप में काम किया
सोलर एलायंस, डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए या बिग कैट एलायंस का नेतृत्व करने के लिए भारत ने हमेशा विभिन्न राष्ट्रों को जोड़ने के लिए ‘बाइंडिंग फोर्स’ के रूप में काम किया है।
An absolute delight connecting with the Indian diaspora at the community programme in Sydney! https://t.co/OC4P3VWRhi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
ये चार चीजें हमारे शासन का आधार
पीएम ने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ हमारे शासन का आधार रहा है, और यह वैश्विक शासन के लिए भी विजन बनाता है।
भारत को Force of global good कहा जा रहा
आज भारत को Force of global good कहा जा रहा है।जहां कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत मदद के लिए तैयार मिलता है। अभी हाल ही में जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।