PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) के लिए मंगलवार को उम्मीदवार के रूप में तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम मोदी के नॉमिनेशन में एनडीए व अन्य दलों के दिग्गज नेता व मुख्यमंत्री भी शामिल रहे। नॅामिनेशन के बाद एक्स पर पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर कर पोस्ट लिखा है।
पीएम ने पोस्ट कर लिखा…
नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ‘काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!’
काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से… pic.twitter.com/W1NQfxMcmb
नामांकन स्थल उपस्थित रहे यह दिग्गज –
बता दें कि नामांकन स्थल पर जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।