Parliament Monsoon Session 2023: मंगलवार को मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। राज्यसभा में आज मणिपुर (Manipur Violence) में जारी हिंसा के मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) पर जमकर बरसे और यह तक कह डाला कि आपके पास हृदय नहीं है, आप इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं।
सदन में क्यों नहीं बोल रहे पीएम मोदी- खरगे
तो विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है। हम मणिपुर की बात कर रहे है, लेकिन प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की। उन्होंने कहा कि आखिर पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं बोलते हैं? अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है तो आखिर 267 पर चर्चा करने में क्या परेशानी है। उन्होंने कहा आप ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात करते हैं तो आखिर मणिपुर के बारे में बात करने में क्या परेशानी आ रही है।
पीयूप गोयल ने कही ये बात
इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है और इस विषय पर चर्चा कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, शायद नेता विपक्ष में संवेदनशीलता नहीं है, शायद उनके हृदय नहीं है क्योंकि वह बेटियों के मामले में भी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप में दिल होता तो सदन में अब तक इस विषय पर चर्चा चल रही होती है।
विपक्ष में संवेदनशीलता होती तो वो सदन में चर्चा करते… pic.twitter.com/uB2HJGogbX
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 25, 2023
देश के लोग विपक्ष के बहकावे में कभी नहीं आएंगे- मेघवाल
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष की ओर से ये ही मांग आ रही है कि प्रधानमंत्री जी खुद आकर मणिपुर पर चर्चा शुरु करें, यह बहाना है चर्चा नहीं शुरू करने का क्योंकि विपक्ष हताश है, क्योंकि विपक्ष निराश है। देश के लोग विपक्ष के बहकावे में कभी नहीं आएंगे, क्योंकि विपक्ष देश के लोगों को भोला समझ रहा है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts