चंदौली। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) के सौजन्य से पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में गठिया रोग पर वृहद सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी के अमरा स्थित अर्वाचीन हॉस्पिटल का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम का उदघाटन विधायक रमेश जायसवाल व डॉ रामपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि नीमा जनपद की शान है। इनके कोरोना काल मे किये गए योगदान की जितनी भी तारीफ की जाय। कम है। ये संगठन हमेशा जनसेवा में तत्पर रहता है। हम सब के लिए यह गौरव की बात है। गरीब हो या बेसहारा ईलाज से कोई वंचित न रहे, नीमा व इसके पदाधिकारी इसका पूरा ध्यान रखते हैं।
पौष्टिक आहार से ही जोड़ों के दर्द को किया जा सकता है कम : डॉ पीयूष
सेमिनार में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० पीयूष रंजन सिंह ने गठिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुराना ऑस्टियो आर्थराइटिस एक प्रकार का गठिया है, जो बहुत आम है और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। जब सुरक्षात्मक उपास्थि, जो हड्डियों के सिरों को कुशन करती है, समय के साथ टूट जाती है, वही इस स्थिति का कारण बनती है। हालांकि ऑस्टियोआर्थराइटिस किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकता है, यह आमतौर पर हाथों, घुटनों, कूल्हों और रीढ़ में देखा जाता है। इस रोग के बाद जोड़ों को हुए नुकसान को पूर्ववत नहीं किया जा सकता है, ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षणों का आमतौर पर इलाज किया जा सकता है। सक्रिय रहने, पौष्टिक आहार खाने और कुछ उपचार प्राप्त करने से रोग के विकास को कम करने और दर्द और जोड़ों के कार्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है।
मासिक चक्र में असामान्यता एक बड़ी समस्या: डॉ आरती
डॉ० आरती सिंह ने अनियमित रक्तस्राव पर कहा कि अगर पीरियड्स में होने वाले बदलाव गंभीर नहीं हैं, तो उन्हें जीवनशैली और खानपान में बदलाव से ठीक किया जा सकता है। संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें। नियमित एक्सरसाइज करें। तनाव से बचें और पूरी नींद लें। मासिक चक्र में असामान्यता का कारण कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उसका उपचार कराएं हो सकता है कि मासिक चक्र सामान्य हो जाए। लेकिन अगर पीरियड्स से संबंधित गड़बड़ियों के कारण मां नहीं बन पा रही हैं, तो इंफर्टिलिटी के कारणों का पता लगाकर उनका उपचार कराना जरूरी है।
सेमिनार में मुख्य अतिथि की भूमिका सीएमओ चन्दौली डॉ वाई. के राय, समाज सेवी सतीश जिंदल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ ए.के सिंह ने किया। सेमिनार में डॉ संतोष शर्मा, डॉ आशा कश्यप, डॉ सी. बी सिंह, डॉ. पवन समेत कई डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही।