OP Rajbhar : 5 सितंबर को मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में हाल ही में समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़कर फिर से NDA के खेमें में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) इन दिनों घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की करने के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। वहीं वाराणसी पहुंचे ओपी राजभर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर कही ये बात
वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े जूता प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि घोसी में जैसे दारा सिंह चौहान पर स्याही फेकने वाला सपाई था, वैसे ही जूता फेकने वाला भी सपाई होगा। ये पिछड़ों और अति पिछड़ों अपमानित कर रहे हैं। ये सम्मेलन हक़ लूटने का काम कर रहे हैं कर वो लोग अब बौखलाए हैं। अखिलेश यादव खुद बताएं की पांच साल मुख्यमंत्री रहते हुए पिछड़ा वर्ग में यादव को छोड़कर उन्होंने अन्य पिछड़ी जातियों और दलितों को कितना सम्मान दिया।
धोखा देंगे आप हमें तो क्या आप को घीव पियाऐंगे
अखिलेश यादव पर लगातार दिए जा रहे कड़े बयानों से सपाई आक्रोशित हैं के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘आप हमें धोखा देंगे तो क्या हम आप को घीव पियाऐंगे। हाईकोर्ट के आदेश को आपने नहीं माना। 27 परसेंट रिज़र्वेशन मिला वो खाली एक जाति के लिए है। हमें का हिस्सा न हाउ। मुख्यमंत्री 5 साल रहला का देहला यहीं बनारस के थानों पर नाइ, भर, कुम्हार, प्रजापति, बिंद, केवट, मल्लाह दरोगा बा, काहे भाई खाली वोट लेबा। अब हक न हिस्सा चाही।’
खुद को बताया राजनिती का हनुमान
उन्होंने खुद को प्रदेश की राजनीति का हनुमान बताया और कहा कि जैसे हनुमान जी संजीविनी लाये थे वैसे ही इस चुनाव की संजीवनी राजभर के पास है। ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि वह पूरी तरह से एनडीए के साथ है। घोसी में उनका उम्मीदवार नहीं बल्कि वहां भाजपा का कैंडिडेट लड़ रहा है और एनडीए में साथ होने की वजह से वह अपने सारे वोट एनडीए में ट्रांसफर करवाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
संकट पड़ने पर राजनीतिक दल राजभर को करते है याद
ओपी राजभर ने कहा कि घोसी में भी पूरा राजभर समाज उनके साथ है और समाजवादी पार्टी को हराने के लिए एकजुट है। इतना ही नहीं ओम राजभर ने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी को लोग संकट पड़ने पर याद करते हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश की सियासत में तमाम संकट पड़ने पर राजनीतिक दल उन्हें याद करने लगते हैं।
रिजल्ट आई त पता चल जाई
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के बयान की अमेठी से राहुल और प्रियंका बनारस से चुनाव लड़ेंगी पर राजभर ने कहा कि ‘लोकतंत्र है कोई कहीं से भी लड़ सकता है।’ वहीं जब कहा गया कि कांग्रेस का वाराणसी में जितने का दावा है तो ओमप्रकाश राजभर ने हंसते हुए कहा कि लड़ लें चुनाव पता चल जाई, और चुनाव के पहले तो सब जीताला, रिजल्ट आई त पता चली। चाहे जे जे लड़ी सब लोग जीतते हैं। रिजल्ट आने पर बस एक ही आदमी जीतते हैं।
घोसी में हमार कौन परीक्षा
ओमप्रकाश राजभर से जब पूछा गया कि घोसी में ओपी राजभर की परीक्षा है तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘हमार कौन अग्नि परीक्षा है। लड़त हउअन भाजपा से द्वारा सिंह चौहान। हम आपने वोट उन्हें दियावे बदे लपटल बाई, एनडीए में शामिल बाई, और 100 परसेंट मै कह रहा हूं सिर्फ टीवी पर चाहे जितना जे बोल ले, घोसी में 400 से ज्यादा नेता गांव में चौपाल लगा रहे हैं। राजभर ये कह रहा है कि हमारा नेता जिधर वोट उधर।
देखें वीडियो
योगी जी पर बोली गयी बात चुनावी जुमला
योगी आदित्यनाथ पर दिए गए मठ वाले बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्होंने कहा आप अपने शब्द वापस लीजिये हमने योगी जी को कभी गाली नहीं दी। वह एक चुनावी जुमला था। उन्होंने कभी किसी को गाली नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर राजभर समाज के उनके खिलाफ होने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी एक चुनावी सभा में कुछ पत्रकार दो कार्यकर्ताओं को किनारे ले जाकर उनके खिलाफ बयान देने के लिए उकसा रहे थे। हालांकि वो मेरे कट्टर समर्थक थे, उन्होंने कुछ भी गलत बयान देने से इनकार कर दिया, यह बातें उनके सुरक्षाकर्मी ने सुनी थीं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts