Report- Amit Gupta
वाराणसी। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में काशी विद्यापीठ गेट नंबर 1 पर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय और भारत माता मंदिर के धरोहर को रोप वे निर्माण (Ropeway) के नाम पर नष्ट किया जा रहा है। इसी विरोध में मंगलवार को उन्होंने धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप
धरना के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि काशी में विकास के नाम पर हमारे हिन्दू संस्कृति के धरोहरों को लगातार मिटाया जा रहा है। काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता का मंदिर देश का इकलौता मंदिर है जे हमारे विद्यापीठ विश्वविद्यालय के साथ साथ काशी सहित पूरे देश का धरोहर जिसे नष्ट किया जा रहा है। जिसे हम विद्यापीठ के छात्र व एनएसयूआई के कार्यकर्ता कभी बर्बाद होते नहीं देख सकते।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, प्रदेश महासचिव नीरज पांडेय,जतिन पटेल,अनुराग पाठक,विकास मानी पाल,सहित कई दर्जन एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।