बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा (Nawada Engineering College) के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने प्रमाणपत्र बांट कर कार्यशाला का समापन किया। जिसमें विभाग के सारे प्राध्यापक व अन्य प्रभारी पदाधिकारी शामिल रहे। प्राचार्य विनय कुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि नवादा जैसे छोटे शहरो में भी VLSI जैसे कठिन व एडवांस टेक्नोलॉजी का परीक्षण व बच्चों के लिए औद्योगिक परीक्षण का आयोजन किया गया। जो न सिर्फ बच्चो के लिए बहुत ही लाभदायक है बल्कि कॉलेज की स्थापना को सार्थक बनाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कार्यशाला के आयोजन से छात्रों को नई- नई प्रौद्योगिकी बारे में जानकारी प्राप्त होती है। कॉलेज के पीआरओ शुभेंदु अमित ने बताया कि इस कार्यशाला में देश-विदेश में कार्यरत अपने अपने क्षेत्रों के निष्णात वैज्ञानिकों व शोध से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया व छात्रों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस व VLSI से सम्बंधित शोध के नए आयामों के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अविनाश कुमार व संयोजक प्रो निखिल कुमार ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की उत्साहवर्धक उपस्थिति व छात्र तकनीकी समिति के सहयोग पर अत्यंत खुशी जताई और निकट भविष्य में ऐसे ही अनेक कार्यशालाओं के आयोजन के लिए अपनी प्रतिबद्धिता प्रकट की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी को उनके सहयोग और उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेश कुमार बैठा,प्रो निखिल कुमार, प्रो शशि कुमार, प्रो ज्योति कुमारी, प्रो शिखा शर्मा, प्रो लक्की कुमार, प्रो रंजन, प्रो रंजन एवं प्रो अमित कुमार एवं टेक्निकल कमेटी के अमित राज व अन्य प्राध्यापकों ने अपना विशेष योगदान दिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
[…] राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा (Navada Engineering Collage) के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय […]