Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
HomeNationalAsad Ahmad Encounter : असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम का...

Asad Ahmad Encounter : असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से मां ने किया इंकार, कहा चेहरा भी नहीं देखना चाहती

spot_img
spot_img
spot_img

Asad Ahmad Encounter : उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने बीते गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस असद अहमद के शव को अतीक के रिश्तेदारों को सौंपेगी। असद का शव लेने उसके नाना हारुन और मौसा डॉ उस्मान झांसी जाएंगे। वहीं इस एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम मोहम्मद का शव लेने से उनकी मां ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे गुलाम का चेहरा भी नहीं देखेंगी।

परिवार वालों ने भी शव लेने से किया इंकार

गुलाम के भाई राहिल हसन और उनका परिवार भी ना तो शव लेने जाएगा और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होगा। शूटर गुलाम की पत्नी और ससुराल को लोग उसका शव लेने झांसी जा सकते हैं, हालांकि वे लोग अभी तक किसी के संपर्क में नहीं हैं।

अतीक अहमद का करीबी रहा है गुलाम

बता दें कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांज में शूटर गुलाम मोहम्मद भी शामिल था। गुलाम, अतीक अहमद का बेहद करीबी था और अतीक के कई काले कारनामों में शामिल रहा है। अतीक ने अपनी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बने उमेश पाल को हटाने के लिए असद के साथ गुलाम को भी जिम्मेदारी थी।

24 फरवरी को उमेश पाल जब कोर्ट से अपने घर वापस लौट रहे थे तो उनके घर के सामने ही उन्हें घेरकर मार दिया गया था। गुलाम उस वक्त पहले से ही उमेश के घर के पास ही एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान में मौजूद था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. पहले वो दुकानदार से ग्राहक बनकर कुछ सामान निकलवाता है इसी बीच जैसे ही उमेश पाल की गाड़ी वहां पहुंचती है और उस पर पहला फायर होता है तभी गुलाम दुकान से बाहर तेजी से निकलता है और उमेश पर गोलियां बरसाने लगता है।

उमेश की हत्या के बाद से असद और गुलाम दोनों फरार थे। यूपी एसटीएफ को तभी से इनकी तलाश थी। इनके ऊपर पुलिस की ओर से 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल