UP News : पति-पत्नी का साथ सात फेरो, साथ वचनों से सात जन्मों तक होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के महराजगंज की महिला ने इन सात वचनों को तारतार कर दिया है। जहां एक महिला का पति काम की तलाश में विदेश गया हुआ था। उधर पत्नी ने अपने दो प्रेमियों को ससुराल बुला लिया। तभी अचानक सास ने तीनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया और दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया।
दो लोगों से थे बहू के अवैध संबंध
यह मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गांव का है। यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया। पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा। इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया, महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी।
सांस ने बहू को रंगेहाथों दो पुरुषों संग पकड़ा
एक दिन महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को ससुराल में भी बुला लिया। तभी सास वहां पहुंच गई उसने आवाज सुना और जब उसने कमरे में झांका तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वह देखी कि बहू दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। उसके बाद सास ने कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया।
बहू संग दोनों युवकों को किया पुलिस के हवाले
सूचना पर पहुंची पुलिस गांव पहुंची, महिला ने सब कुछ पुलिस को बताया, फिर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला गया और सास ने बहू और उन दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए आनंद कुमार गुप्ता ने मामले के बारे में बताया कि महिला ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की है। बहू दोनों युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। इस मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है और जाँच भी की जा रही है।