Main UP Bol Raha Hun Song : देश विदेश के लोगों आओ, काशी अयोध्या में शीश झुकाओ, दरवाजे खोल रहा हूं, मैं यूपी बोल रहा हूं…. सोशल मीडिया पर सीएम योगी की तारीफ में गाया गया ये गाना तेजी से हिट हो रहा है। योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपना नया गाना रिलीज किया है।
UP के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले CM बनें योगी आदित्यनाथ
आज 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यकाल के छह साल पूरे हो गए है। इसके साथ ही सीएम योगी अबाध कार्यकाल के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। यह राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री के लिए अब तक की सबसे लंबी अवधि है।
गाने में यूपी के विकास का जिक्र
इस गीत में काशी और अयोध्या का जिक्र है। गाने में गायक किसानों, शिक्षा, गांवों और शहरों को कानून व्यवस्था से जोड़ने, ईव ऑफ डूइंग बिजनेस तक का जिक्र किया गया है। गाने में यूपी की विकास के बारे में जानकारी दी गई है।
सुने मैं यूपी बोल रहा हूं गाना
कन्हैया मित्तल ने इस गाने को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहें है। यूट्यूब पर गाने के व्यूज तेजी से बढ़ रहे। इससे पहले कन्हैया मित्तल ‘जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे’ गाने से चर्चा में आए थे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।