Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeNationalLokmanya Tilak Award : NCP में टूट के बाद पहली बार PM...

Lokmanya Tilak Award : NCP में टूट के बाद पहली बार PM Modi के साथ मंच पर दिखे शरद पवार, कह दी ये बड़ी बात

spot_img
spot_img
spot_img

Lokmanya Tilak National Award Ceremony: महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित किए गए लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह (Lokmanya Tilak Award) में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मंच साझा किया। अजित पवार की बगावत और एनसीपी में टूट के बाद ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी और शरद पवार एक मंच पर नजर आए। यह समारोह भारतीय राष्ट्रवादी, महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 103वीं पुण्यतिथि के मौके आयोजित किया गया।

शरद पवार ने पीएम मोदी पर कसा तंज

इंडिया टुडे के खबर के अनुसार, समारोह में अपने भाषण के दौरान एनसीपी प्रमुख ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि ‘शिवाजी महाराज ने कभी किसी की जमीन नहीं छीनी.’ पवार के बयान को पिछले साल शिवसेना में हुए विभाजन की तरफ इशारा करने से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि उसकी वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। विपक्षी दल आरोप लगाते आए हैं कि बीजेपी ने शिवसेना में विभाजन कराया था।

देश में पहला सर्जिकल स्ट्राइक छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था

कार्यक्रम में शरद पवार ने मंच से संबोधन के दौरान पीएम मोदी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देश में पहला सर्जिकल स्ट्राइक छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था। एनसीपी नेता ने आगे कहा, बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में रहते हुए केसरी नाम से अखबार के शुरू किया था और अंग्रेजों पर जमकर प्रहार किया। उनकी सोच रहती थी कि पत्रकारों पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं होना चाहिए. गणेश उत्सव शिवाजी जयंती जैसे उत्सव मनाने की शुरुआत बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में ही बड़े पैमाने पर शुरू हुआ।

एक-दूसरे हाथ मिलाते हुए नजर आए पीएम मोदी-शरद पवार

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 1983 से तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष दिए यह पुरस्कार दिया जाता है। समारोह के दौरान दोनों दिग्गजों ने हाथ मिलाया और एक दूसरे के शब्दों को साझा करते हुए और खुश नजर आए।

एनसीपी में टूट के बाद से पहली मुलाकात

बता दें कि पिछले दिनों में एनसीपी में भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद भी शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकार निशाना साधा था। अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। अजित पवार शिवसेना और बीजेपी गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देकर उसका हिस्सा बन गए. बाद में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल