वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनकी सरकारों के समय जो अत्याचार, अपराध भ्रष्टाचार हुए इन सब से जनता बखूबी वाकिफ है। जनता बिना वोट दिए ही बोल रही कि ये साइकिल पंचर है, कमल खिला है और खिलेगा।
विपक्षियों के लिए निकाय चुनाव खोदा पहाड़ निकली चुहिया
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चाहे समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाजवादी पार्टी हो या फिर कांग्रेस इन सभी के लिए निकाय चुनाव खोदा पहाड़ निकली चुहिया के समान है। जनता इन लोगों का चरित्र जानती है। भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से डबल इंजन सरकार में जो काम हुआ है वो एतिहासिक काम हुआ है। जनता उसको सराह रही है।
समाजवादी पार्टी झूठी पार्टी है
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी झूठी पार्टी है जो झूठे शिलान्यास करना, झूठे वादे करना और झूठे काम की चर्चा करती है, लेकिन बदले में जनता पूरा कैलक्यूलेट करती है, कि किसने अच्छा काम किया है और कौन दोबारा सत्ता में आने का अधिकारी है।
ट्रिपल इंजन लगाने से पूरे प्रदेश के क्षेत्र का विकास ट्रिपल रफ्तार से होगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग जानते है कि डबल इंजन सरकार है और ट्रिपल इंजन लगाने से पूरे प्रदेश के क्षेत्र का विकास ट्रिपल रफ्तार से होगा। हम जनता से वादा भी करते है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइए और आपका जीवन ट्रिपल इंजन खुशहाली से भरेंगे।