बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में आजादी के उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आजादी में अपनी शहादत देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण करने के बाद प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के महान सपूतों को आज याद करने का दिन है। हम लोगों को महान विभूतियों के विचारों से शिक्षा लेते हुए देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए। हमें संकल्प लेना होगा कि हम एक ऐसे सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रो राजेश बैठा, प्रो मुकेश कुमार, प्रो सिकंदर प्रसाद,साएब सुफियान, के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर सभी प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित रहे।