Delhi Excise Policy Case : दिल्ली के शराब घोटाला (Delhi Excise Policy Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP Sanjay Singh Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने संजय सिंह के दिल्ली आवास पर बुधवार सुबह 7 बजे से छापेमारी की थी। इस दौरान यहां से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए थे और लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Delhi Excise Policy Case : CM केजरीवाल ने कहा…
सीएम केजरीवाल ने अपने X हैंडल से पोस्ट कर लिखा है, ”संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे।
संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है। ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 4, 2023
सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात
वहीं AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार के लिए जबरदस्त नेगेटिविटी है जनता में, पांच राज्यों में अधिकतर चुनाव बीजेपी हार रही है। जनता बीजेपी को वापस लाने को तैयार नहीं। संजय सिंह को बिना सबूत गिरफ्तार किया गया। अब उनके पत्रकार भी उन्हें अच्छा नहीं बता पा रहे। कल पत्रकारों को पकड़ा गया और आज संजय सिंह को, इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ये सब काम केंद्रीय एजेंसियों से करा रहे हैं। एजेंसियों का गलत इस्तेमाल है, इससे सत्ता बचती नहीं है और तेजी से जाती है।
आप नेता अतिशी ने भी बोला हमला
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी अपने X हैंडल से बीजेपी पर प्रहार किया, उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ”भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिराएगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ दिख रही है। मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ्तार कर लिया. ED का एक दफ्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुजारा होता है।
भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिरायेगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) October 4, 2023
मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया।
ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही… https://t.co/tdknzixQOW
संजय सिंह ने गिरफ्तारी से पहले मां का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के आधिकारिक X हैंडल से संजय सिंह का एक भावुक करने वाला वाडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम के साथ जाने से पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें संजय सिंह को अपनी मां से कहते हुए देखा जा रहा है, ”चिंता न करो, हिम्मत से रहो।
AAP ने कैप्शन में लिखा, ”जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. ना डरे थे, ना डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.”
जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो,
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता 🙏
हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ना डरे थे, ना डरेंगे,
अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। pic.twitter.com/dZmaMuryZz
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts