Ghosi By Election: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब एक बड़ा दावा कर डाला है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी बड़ा उलटफेर होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) हमारे साथ (NDA) में शामिल हो जाएंगे।
इस संबंध में चल रही बातचीत
राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल यादव पाला बदल लेंगे। इस संबंध में अंदरखाने बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव को भाजपा में शामिल होने की बात कही थी जिस पर उन्हें आश्वासन दिया था।
शिवपाल भाजपा को जिताने के लिए काम कर रहे
राजभर ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव (Ghosi By Election) में शिवपाल सपा को जिताने के लिए नहीं भाजपा को जिताने के लिए काम कर रहे हैं। यह मेरा ही दबाव है कि एसी में बैठकर राजनीति करने वाले अखिलेश यादव आज उपचुनाव में जीत के लिए गांव-गांव भटक रहे हैं।
बता दें कि, 5 सितंबर को मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Ghosi By Election) के लिए वोटिंग होनी है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) इन दिनों घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की जीत पक्की करने के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts