FDC Medicine Ban : संक्रमण से लेकर खांसी- बुखार की 14 दवाओं पर सरकार ने बैन लगा दिया है। इस प्रतिबंध पर सरकार का कहना है कि ये ये दवाएं लोगों को कई तरह के साइड इफेक्ट दे रही हैं, ये सेहत के लिए ख़तरनाक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। तो आइए जानते इस लिस्ट में कौन-कौन सी दवाएं है जिन्हें प्रतिबंधित (FDC Medicine Ban) किया है।
FDC Medicine Ban : इन दवाओं को सरकार ने किया बैन
इन प्रतिबंधित दवाओं में वे दवायें शामिल हैं, जिनका उपयोग आम संक्रमण, खांसी और बुखार के के लिए किया जाता है, जैसे: निमेसुलाइड, पैरासिटामोल टैबलेट, क्लोफेनिरामाइन मैलेट कोडीन सिरप, फोल्कोडाइन प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन डेक्सट्रोमेथोर्फन अमोनियम क्लोराइड मेन्थॉल, पैरासिटामोल ब्रोमहेक्सिन फेनिलफ्राइन क्लोरफेनिरामाइन गुइफेनेसिन और सालबुटामोल ब्रोमहेक्सिन।
इन दवाओं से हेल्थ को खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि “इस एफडीसी (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और एफडीसी (FDC Medicine Ban) से मनुष्यों के लिए खतरा हो सकता है। इसलिए, व्यापक जनहित में औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26 ए के तहत इस एफडीसी के निर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रोगियों के लिए इन दवाओं में से किसी का भी किसी भी तरह का उपयोग उचित नहीं है।
इस ड्रग्स अधिसूचना में आगे कहा गया है,”विशेषज्ञ समिति और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार इस बात से संतुष्ट है कि उक्त दावाओं के मानव उपयोग के लिए बिक्री, वितरण और उत्पादन पर प्रतिबंध (FDC Medicine Ban) लगाना जनहित में आवश्यक और उचित है”
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts