Facebook Privacy Policy Change Viral News : इन दिनों फेसबुक(Facebook ) पर एक मैसेज बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जैसे ही फेसबुक खोला हर दूसरे व्यक्ति की वॅाल पर आपको एक लंबा चौड़ा पोस्ट दिखाई देगा। दरअसल, इस वायरल मैसेज के अनुसार फेसबुक की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव की बात लिखी जा रही है, लेकिन ये जानना जरुरी है कि क्या सच में ऐसा कुछ है जो बदल रहा है या फिर इसे लेकर बस फर्जी किस्से गढ़े जा रहे या फिर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। ये जानने के लिए इसके पीछे का सच जानना जरूरी है, तो चलिए फिर जानते है कि आखिर इस वायरल मैसेज के पीछे कितनी सच्चाई है..
Facebook : ये मैसेज हो रहा वायरल
फेसबुक ( Facebook) खोलते ही एक पोस्ट आपको तेजी से वायरल होती दिखेगी, मैं (नाम) फेसबुक को अपनी तस्वीरों, अपनी जानकारी या अपने प्रकाशनों, अतीत और भविष्य दोनों, मेरी या जहां मैं दिखाई देता हूं, का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूं। इस कथन के अनुसार, मैं फेसबुक को अपना नोटिस देता हूं, इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरी जानकारी, फ़ोटो का खुलासा करना, कॉपी करना, वितरित करना, देना, बेचना या मेरे खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। इस प्रोफ़ाइल की सामग्री निजी है और गोपनीय जानकारी। गोपनीयता का उल्लंघन कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है (यूसीसी 1-308-1 1 308-103 और रोम क़ानून)।
नोट: फेसबुक अब एक सार्वजनिक संस्था है। सभी सदस्यों को इस तरह का एक नोट अवश्य पोस्ट करना चाहिए। यदि आप चाहें, तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं, तो आपने अपनी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देने के साथ-साथ प्रोफ़ाइल की स्थिति के अपडेट में निहित जानकारी के लिए मौन सहमति दे दी है। सांझा ना करें। आपको कॉपी करना होगा।”
वहीं इस लंबे चौड़े मैसेज को सही मानकर लोग इसे कॉपी-पेस्ट करने में लगे हुए है। वॉट्सएप यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वालों से लेकर पढ़े-लिखे लोगों तक, हर कोई इस मैसेज के जरिए फेसबुक को फरमान जारी कर रहा था कि खबरदार जो आपने हमारी जानकारी कहीं लीक कर दी, लेकिन इन लोगों ने इस मैसेज के पीछे का फैक्ट जानने की कोशिश नहीं कि क्या सच में फेसबुक कोई प्राइवेसी में बदलाव कर रहा है।
फैक्ट चेक
सबसे पहले आपको यह स्पष्ट कर दें कि इंटरनेट पर जांच-पड़ताल के बाद हमें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली और न ही फेसबुक (Facebook) की ओर से जारी किया गया बयान मिला जिसमें इस तरह की कोई पुष्टि हुई हो कि फेसबुक अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदलने जा रहा हो। फेसबुक पर वायरल हो रहा यह मैसेज एकदम फर्जी (False) है।
बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है, इसे पहले भी सोशल मीडिया पर कई तरह के फर्जी ऐसे मैसेज वायरल हो चुके है। अगर आप वाकई प्राइवेसी को लेकर इतने ज्यादा चिंतित हैं तो कॉपी-पेस्ट के चक्कर में न पड़कर उसके बारे में जानने की कोशिश करें। आपके स्मार्टफोन में ही न जाने कितने ऐसे थर्ड पार्टी एप होंगे, जिनकी टर्म एंड कंडीशन को पढ़े बिना उनको आपनी जानकारियां शेयर कर रखी है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts