Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeNational14 न्यूज एंकरों पर बैन को लेकर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद...

14 न्यूज एंकरों पर बैन को लेकर बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या- बिना शर्त माफी मांगे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A

spot_img
spot_img
spot_img

Varanasi : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव के पहले देश का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहा है। बार-बार तथाकथित गठबंधन के नेता सनातन पर बायान दे रहे हैं। 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना निश्चित है।

न्यूज एंकरों के बैन पर कही ये बात

वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा 14 न्यूज एंकरों के बैन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी अगुवाई में जो गठबंधन बना हुआ है। उनके द्वारा मीडिया के लिए सूची जारी करना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। इसका जवाब भी जनता देगी। इस बात की मांग करूंगा कि देश के मिडिया जगत के तथाकथित गठबंधन के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं को बिना शर्त माफी मांगना चाहिये और सूची वापस लेनी चाहिए।

अजय राय को बताया नया मुल्ला

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सब अभी नए मुल्ला हैं, प्याज ज्यादा खा रहे हैं। इसलिए ऐसी बात बोल रहे हैं।

2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित है

स्वामी प्रसाद मौर्या ने सनातन धर्म को कैंसर जैसी बिमारी बताया है इस सवाल पर उन्होंने तो कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस समय देश विश्व का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा है। 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित है। कांग्रेस सहित उसकी अगुवाई में जो तथाकथित रूप से गठबंधन बना है। वह गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले देश का माहौल खराब करने का असफल प्रयास कर रहा है।

सनातन आदि है वर्तमान है और भविष्य है

उन्होंने आगे कहा कि कभी दक्षिण भारत के नेता द्वारा सनातन को लेकर गलत बात कही जाती है। कभी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहलवाने का काम करते हैं। कभी बिहार से कभी दिल्ली से, यह अपमान देश सहन नहीं करेगा। और किसी के कहने से सनातन न तो कहीं से कमजोर पड़ सकता है और न उसे कोई कमजोर कर सकता है। सनातन आदि है वर्तमान है और भविष्य है।

विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति

देश में मुग़ल आक्रमणकारियों ने जब अपना वर्चस्व किया तो हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था। यह कोई कहने वाली बात नहीं है। वह चाहे अयोध्या हो, मथुरा या काशी हो। इसके अलावा गुजरात का सोमनाथ मंदिर हो यह सब बड़ा उदहारण है। ये सब भाजपा और संघ की स्थापना के पहले की बात है। विपक्ष का काम ही है तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति कर केवल अपने परिवार का भला करना। अब देश इससे बाहर निकल चुका है। लोग विकास की तरफ देख रहे हैं और तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल