Padma Vibhushan to Mulayam Singh Yadav : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरान्त (Posthumously) बुधवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। उनकी तरफ से उनके बेटे व यूपी के पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने यह सम्मान ग्रहण किया। वहीं मुलायम सिंह को मरणोपरान्त दिए इस सम्मान पर सीएम योगी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा आज पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को ‘पद्म विभूषण’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। समाज की मुख्यधारा से शोषितों, वंचितों और पिछड़ों को जोड़ने के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा…
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने गरीबों, पिछड़ों के लिए नेताजी के योगदान को याद किया। मौर्य ने कहा कि उनका योगदान प्रदेश के लिए गर्व की विषय है। केशव मौर्य ने अपने आधिकारिट ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “महामहिम राष्ट्रपति जी ने पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया। गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों के लिए उनका योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा. प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
अखिलेश यादव ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान देने पर अपने पिता को याद किया और इसे उनके विचारों और समाज के लिए किए गए कामों का सम्मान बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘महान व्यक्तियों का सम्मान वस्तुतः उनके महान विचारों एवं कार्यों का सम्मान होता है. मा. नेता जी के ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होने पर हार्दिक नमन!”