Delhi News : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के भारत को घुटने टेक कर चलने वाले बयान पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसका पलटवार करते हुए इस बयान को ‘हर भारतीय को अपमानित करने वाला बयान’ बताया है।
केजरीवाल ने JP Nadda का बयान शेयर करते हुए लिखा…
आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के सीएम व अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर जरिए नड्डा (JP Nadda) का ये बयान शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा अध्यक्ष का ये बयान बेहद ही घटिया और हर भारतीय को अपमानित करने वाला है। मेरा भारत देश महान था, महान है और हमेशा महान रहेगा।
देखें केजरीवाल का ट्वीट
संजय सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान पर संजय सिंह ने भी ट्विटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘क्या मोदी जी के पहले भारत घुटने टेकने वाला भारत था? क्या अटल जी ने घुटने टेके थे? भारत ने कई युद्ध जीते पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। हमारे वीर सपूतों ने इस देश के लिये अपनी कुर्बानी दी है Sir घुटने नहीं टेके। दलों के चक्कर में देश का अपमान मत कीजिए।
‘आप पार्टी ने भी वीडियो शेयर कर की माफी की मांग
वहीं आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी से माफी मांगने की मांग की गई है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘भारत ना कभी झुका था, ना कभी झुकेगा! भारत ने पाकिस्तान को 3 युद्ध में पराजित भी किया और बांग्लादेश को आजाद भी करवाया. लेकिन BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का देश को अपमानित करने वाला बयान बेहद शर्मनाक है। नड्डा ने इन युद्धों में शहादत देने वाले वीर जवानों का भी अपमान किया है. नड्डा और बीजेपी देश और शहीदों के परिवारों से माफी मांगे।
जेपी नड्डा ने दिया था ये बयान
बता दें कि, अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने से पहले के भारत की तुलना आज के भारत से की थी। उन्होंने कहा कि ‘9 साल पहले घुटने टेक कर चलने वाला भारत था, अब दुनिया में सिक्का जमाने वाला भारत बन गया है। उनका यह बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।