वाराणसी। 14 जून को हर साल पूरे देश में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। वहीं इससे पूर्व बनारसी इश्क फाउन्डेशन ट्रस्ट (Banarasi Ishq Foundation Trust) के तत्वाधान में कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़-चढ़ कर रक्तवीरों और रक्तवीरंगनाओं ने हिस्सा लिया और 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
रक्तदान शिविर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान, सुंदरपुर में आयोजित किया गया। जो सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहा।
संस्था के संस्थापक रोहित कुमार साहनी ने बताया कि संस्था पिछले पांच सालों से सेवा कार्य कर रही है। अबतक 1800 लोगों ने संस्था के माध्यम से रक्तदान किया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन रोहित साहनी, वेद प्रकाश गुप्ता, जयन्त अग्रवाल, अनूप गुप्ता ,विशाल मेहरा, रोहित प्रजापति, आलोक यादव, शुभम जयसवाल, आशीष यादव, अंकिता सिंह, अरुंधती जयसवाल ने किया।
जानें क्यों मनाया है विश्व रक्तदान दिवस
बता दें कि, हर साल पूरे विश्व में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मानया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। साल 2004 में इस दिन की स्थापना इसलिए की गई थी, जिससे लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस दिन नोबल प्राइस विजेता कार्ल लैंडस्टेनर (Karl Landsteiner) का जन्मदिवस है, ये एक साइंटिस्ट थे, जिन्होंने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम को खोजा था. ऐसे में इनके जन्म दिवस पर विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इनकी खोज से पहले यह ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप की जानकारी के किया जाता था. जब कार्ल लैंडस्टेनर नेइसकी खोज की तो उन्हें सन 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts