Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeNationalAtiq Ahmed Killed : किसी ने कहा 'आसमानी फैसला, तो किसी ने...

Atiq Ahmed Killed : किसी ने कहा ‘आसमानी फैसला, तो किसी ने पाप पुण्य का हिसाब..अतीक ब्रदर्स की हत्या पर BJP नेताओं ने दिए ऐसे बयान

spot_img
spot_img
spot_img

BJP Reaction On Atiq Ahmed Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय बीते शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसे बाद कई बीजेपी (BJP) नेताओं ने बयान सामने आए। यूपी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना (Suresh Kumar Khanna) ने इसे आसमानी फैसला बताया, तो यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। आइए जानते है किसने क्या प्रतिक्रिया दी।

”जब जुल्म की इंतहा होती है”

सुरेश खन्ना ने कहा कि जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं। सरकार ने इस बात की हर तरह से कोशिश की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे. योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, सरकार उसपर कायम हैं. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि अगर गुंड़े हैं और मारे गए हैं तो इस पर हाय तौबा करने की जरूरत नहीं है।

“पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है”

यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है, जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है।

https://twitter.com/swatantrabjp/status/1647288833258708993?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647288833258708993%7Ctwgr%5E41c3cc0613490ad7bd52907af25d79f43b320bcb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fatiq-ahmed-killed-kailash-vijayvargiya-swatantra-dev-singh-ashish-shelar-reaction-2384413
https://twitter.com/KailashOnline/status/1647312645811499008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647312645811499008%7Ctwgr%5E41c3cc0613490ad7bd52907af25d79f43b320bcb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fatiq-ahmed-killed-kailash-vijayvargiya-swatantra-dev-singh-ashish-shelar-reaction-2384413

वहीं बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कर्म प्रधान विश्व करी राखा, तो तस करहीं सो तस फल चाखा, जय श्री राम.

CMने दिए उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिये हैं। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

सभी जिलों में धारा 144 लागू

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिये हैं। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद राज्य के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल