बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में शनिवार को बिहार स्टार्टअप 2022 सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॅा विनय कुमार चौधरी ने सेमिनार में शामिल होने आए उद्योग विभाग के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए सेमिनार को सार्थक बताया।
इसके बाद स्टार्टअप सेल के नोडल पदाधिकारी शुभेंदु अमित बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया और स्टार्टअप योजनाओं के लाभ जैसे करो में छूट, वित्तीय पोषण, स्वप्रमाणन, पर्यावरण एवं श्रम कानून के परिपालन की दशा के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रतिनिधि मनोकामना कुमार व कॉलेज के प्राध्यापक प्रोफेसर मुकेश कुमार, प्रो अंजलि सिन्हा, प्रो शाएब सुफियान आदि उपस्थित रहे।