Tulip Garden : कश्मीर घाटी को भारत का जन्नत कहा जाता है, इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए यहां एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डेन खोला गया है। जिसका उद्घाटन बीते रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है। उद्घाटन समारोह में मनोज सिन्हा ने दुनियाभर के लोगों को जम्मू-कश्मीर आने और 16 लाख ट्यूलिप फूलों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को देखने के लिए आमंत्रित किया। इस ट्यूलिप गार्डेन में करीब 16 लाख फूल लगाए गए हैं, जिसे देख आप मोहित हो जाएंगे। आइए जानते है इस गार्डेन में आपको क्या-क्या खास देखने को मिलेगा।
16 लाख ट्यूलिप कर देंगे मोहित
एशिया का ये सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे के आसपास के क्षेत्र सिराज बाग चश्माशाही और जाबरवन पहाड़ियों की तलहटी में स्थित लगभग 30 हेक्टेयर भू-भाग में फैला हुआ है। इसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है। वहीं इस बार वसंत का मौसम कश्मीर में जल्दी शुरू हो रहा है तो ट्यूलिप गार्डन में लाखों ट्यूलिप के फूल भी अपनी सुंदरता की मनोरम छटा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वर्ष यहां ट्यूलिप की चार नई किस्मों के अलावा करीब 16 लाख खिले हुए ट्यूलिप मौजूद हैं जो पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना है।
ट्यूलिप गार्डन को 2008 में खोला गया था। यहां बीते वर्ष ओपन एयर कैफेटेरिया भी स्थापित किया गया है। श्रीनगर नगर निगम और फ्लोरीकल्चर विभाग ने उम्मीद जताई है कि इस साल भी लाखों की संख्या में पर्यटक इन्हें देखने पहुंचेंगे और पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे।
ट्यूलिप के अलावा इन फूलों की किस्में भी कर रहीं आकर्षित
एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में ट्यूलिप की 68 किस्मों के अलावा डैफोडिल, जलकुंभी, मस्करी के आकर्षक फूल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। लेकिन इस बार उद्यान को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन के उप निदेशक इखलास शायिक ने बताया कि हॉलैंड से चार नई ट्यूलिप किस्मों का आयात किया है, जिससे बगीचे में चार चांद लग गए हैं।
बता दें ट्यूलिप का औसत जीवन काल तीन से चार सप्ताह का ही होता है, लेकिन भारी बारिश या तेज गर्मी से ये अपने सामान्य जीवन काल से बहुत पहले ही नष्ट हो सकते हैं। ऐसे में बेहद सीमित दिनों के लिए ही ये नजारा लोगों को अपने जीवन में नसीब हो पाता है।
इतने बजे तक खुला रहता है गार्डेन
ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए हर दिन सुबह नौ बजे से शाम सात बजे खुला रहेगा क्योंकि यहां बड़ी संख्या में लोग खिले हुए ट्यूलिप फूलों का नजारा देखने के लिए आते हैं, जिससे कश्मीर के पर्यटन उद्योग को काफी प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे में लोग जहां ट्यूलिप गार्डनों को देखने के लिए हॉलैंड जाने में बहुत सारा पैसा खर्च कर देते हैं वे कम पैसों में वही सब यहां देखने आ सकते हैं।