Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की ‘जहरीले सांप’से तुलना वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को पलटवार किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस और इसके नेताओं का दिमाग खराब हो गया है। शाह ने कहा, पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है। कांग्रेस इस तरह के बयानों से लोगों को भड़का नहीं सकती, क्योंकि प्रधानमंत्री को जितनी गालियां दी जाएंगी, लोगों के दिल में उनके लिए उतना ही समर्थन बढ़ेगा।
‘कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है- शाह
धारवाड़ जिले के नवलगुंद में शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है। पिछले 9 साल में पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने भारत को खुशहाल बनाने का काम किया है। उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत और सीमाओं को सुरक्षित बनाया है.पीएम जहां जाते हैं, दुनिया भर के लोग वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारों से उनका स्वागत करते हैं।
मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाली कांग्रेस को विजयी बनाएंगे- शाह
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि हमारे नेता मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने वाली कांग्रेस को चुनाव में विजयी बना सकते हैं?’ उन्होंने कहा,’यह वही कांग्रेस है जो मोदी तेरी कब्र खुदेगी का नारा देती है। सोनिया गांधी मौत का सौदागर और प्रियंका गांधी नीची जाति के लोग बताती हैं और वह (खड़गे) जहरीला सांप कहते हैं।
मोदी को जितनी भी गाली देंगे, कमल उतना ही खिलेगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों का दिमाग खराब हो गया है। आप मोदी को जितनी भी गाली देंगे, कमल उतना ही खिलेगा। ‘कांग्रेस हमेशा गरीबी हटाओ की बात करती है. लेकिन उसने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही थी ये बात
बता दें कि, कर्नाटक में एक चुनावी रैली में खड़गे ने गुरुवार को पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी। जब मामले ने तूल पकड़ा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लिए थी। वहीं कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और नतीजे 13 मई को आएंगे।