यूपी बीजेपी में जारी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने एक बार फिर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पर हमला बोला है. अखिलेश ने उनकी भूमिका को लेकर चुटकी ली है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स x (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट कर कहा- ‘मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’
मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश ने इस पोस्ट में किसी भी बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनकी की ये पोस्ट बीजेपी में पिछड़ों के नेता कहे जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य के लिए ही है. केशव प्रसाद लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कई बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं.
बीजेपी में चल रही कुर्सी की लड़ाई’
बता दें कि, इससे पहले बुधवार को भी अखिलेश यादव ने x पर पोस्ट कर लिखा था कि यूपी बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई चल रही है. इस वजह से उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी की जनता के बारे में सोचनेवाला बीजेपी में कोई नहीं है.